Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amarnath Yatra 2023: ऐसे करें अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण, हेल्पलाइन नंबर और जरूरी दस्तावेज

    By Jagran NewsEdited By: Narender Sanwariya
    Updated: Sat, 01 Jul 2023 05:55 AM (IST)

    Amarnath Yatra 2023 Registration शुक्रवार को जम्मू और कठुआ में जांच के दौरान 365 श्रद्धालुओं के पंजीकरण फर्जी पाए गए। यह श्रद्धालु आरएफआइडी (रेडियो फ्रीक्वेंसी आधारित पहचान पत्र) कार्ड लेने के लिए पंजीकरण केंद्रों में पहुंचे थे और श्राइन बोर्ड के पोर्टल पर उनका कोई डाटा ही नहीं मिला। जम्मू और कठुआ प्रशासन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    Amarnath Yatra 2023: ठगी से सावधान! ऐसे करें अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण, हेल्पलाइन नंबर और जरूरी दस्तावेज

    जम्मू/कठुआ, जागरण टीम। भगवान भोलेनाथ के हिमलिंग स्वरूप के लिए देश के अन्य राज्यों से आ रहे श्रद्धालु पंजीकरण के नाम पर ठगी के शिकार हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली में कई ऐसे ट्रैवल एजेंट सक्रिय हो गए हैं जो भोले के भक्तों से यात्रा के पंजीकरण के नाम पर मोटी राशि वसूल रहे हैं और फर्जी पंजीकरण पत्र थमाकर यात्रा के लिए रवाना कर दे रहे हैं। जम्मू कश्मीर में जांच के दौरान उनके पंजीकरण फर्जी पाए जाने पर वह दुविधा में फंस रहे हैं। दो दिन में ही 433 श्रद्धालुओं के पंजीकरण फर्जी पाए गए। इन लोगों ने बताया कि उनके राज्यों में सक्रिय ट्रैवल एजेंटों ने उनसे प्रति व्यक्ति आठ से दस हजार रुपये वसूले और यात्रा पर रवाना कर दिया। कुछ लोग आनलाइन साइट्स पर ठगी के शिकार हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को जम्मू और कठुआ में जांच के दौरान 365 श्रद्धालुओं के पंजीकरण फर्जी पाए गए। यह श्रद्धालु आरएफआइडी (रेडियो फ्रीक्वेंसी आधारित पहचान पत्र) कार्ड लेने के लिए पंजीकरण केंद्रों में पहुंचे थे और श्राइन बोर्ड के पोर्टल पर उनका कोई डाटा ही नहीं मिला। जम्मू और कठुआ प्रशासन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही संबंधित राज्यों की पुलिस को इस फर्जीवाड़े के संबंध में अलर्ट कर दिया गया है। बता दें कि एक दिन पूर्व सांबा में 68 श्रद्धालुओं के पंजीकरण फर्जी मिले थे।

    उत्तर प्रदेश, बिहार व दिल्ली से आए इन श्रद्धालुओं ने बताया कि उन्होंने अपने राज्यों में ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से यात्रा का पंजीकरण करवाया था। इन एजेंटों ने आठ से 10 हजार प्रति व्यक्ति से वसूले थे। ठगी से बेखबर ये श्रद्धालु यात्रा पंजीकरण तारीख पर शुक्रवार को जम्मू पहुंच गए। यह श्रद्धालु जम्मू रेलवे स्टेशन के पास वैष्णवी धाम और भगवती नगर स्थित यात्री निवास पहुंचे लेकिन मौके पर मौजूद टीमों ने जब जांच की तो पाया कि यात्रा पंजीकरण फर्जी है। जम्मू की उपायुक्त अवनी लवासा के अनुसार इस मामले में एफआइआर दर्ज की है। संबंधित राज्यों से संपर्क किया है ताकि जालसाजों पर कानूनी कार्रवाई हो सके। इन 300 श्रद्धालुओं का नए सिरे से तत्काल पंजीकरण करके इन्हें यात्रा पर रवाना किया जाएगा।

    कठुआ में भी 65 श्रद्धालुओं का पंजीकरण फर्जी पाया गया। गुरुवार रात दिल्ली से आए श्रद्धालुओं की लखनपुर में बने रिसेप्शन सेंटर में जांच के दौरान यह गड़बड़ी मिली। एसएसपी शिवदीप सिंह जम्वाल ने मौके पर पहुंच श्रद्धालुओं से बात की और दिल्ली पुलिस से संपर्क कर ट्रैवल एजेंसी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को जम्मू में तत्काल पंजीकरण कराने की नसीहत दी। जयपुर से आए राज कुमार गोयल ने बताया कि वो पिछले 32 साल से यात्रा पर आ रहे हैं, लेकिन बायोमेट्रिक से पंजीकरण कठिन हो रहा है।

    बोर्ड के पोर्टल से मेल नहीं खा रहा था पंजीकरण

    कठुआ प्रशासन के अनुसार लखनपुर प्रवेश द्वार पर ई-केवाईसी सत्यापन और आरएफआइडी कार्ड जारी करने के समय फर्जीवाड़े का पता चला। धोधाधड़ी करने वाली ट्रैवल एजेंसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए मामला पुलिस प्रशासन को सौंप दिया गया। प्रशासन ने श्रद्धालुओं को किसी ट्रैवल एजेंसी द्वारा फर्जी यात्रा परमिट जारी होने से सचेत रहने और अधिकृत माध्यम से ही पंजीकरण कराने की सलाह दी है।

    कैसे कराएं पंजीकरण

    आनलाइन पंजीकरण की लागत प्रति व्यक्ति 220 रुपये है।

    ग्रुप रजिस्ट्रेशन की लागत प्रति व्यक्ति 220 रुपये है।

    यहां करें पंजीकरण

    13 से लेकर 70 वर्ष की आयु तक के व्यक्ति अमरनाथ यात्रा के लिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं। छह हफ्ते या उससे ज्यादा दिनों की गर्भावती महिला को अमरनाथ यात्रा करने की अनुमति नहीं है। आनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइट https://jksasb.nic.in पर जा सकते हैं। इसके अलावा जम्मू में चार केंद्रों पर तत्काल पंजीकरण के लिए श्रद्धालु पहुंच सकते हैं।

    यात्री टोल-फ्री नंबर

    18001807198/18001807199 पर संपर्क कर सकते हैं।

    अमरनाथ यात्रा के लिए जरूरी

    पासपोर्ट साइज फोटो

    पहचान पत्र की फोटोकापी

    यात्रा की तारीख और मार्ग भी बताना होगा।