Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amarnath Yatra 2023: अंतिम चरण में पहुंची बाबा बर्फानी की यात्रा, श्रद्धालुओं की संख्‍या में नजर आई भारी कमी

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Fri, 18 Aug 2023 09:00 PM (IST)

    Amarnath Yatra 2023 बाबा अमरनाथ यात्रा अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। श्रद्धालुओं की संख्‍या में भारी कमी नजर दिखाई दे रही है। अब जम्मू से एक दिन छोड़कर जत्थे को रवाना किया जा रहा है।बाबा अमरनाथ की यात्रा के लिए 656 श्रद्धालुओं का 40 वां जत्था जम्मू के यात्री निवास भगवती नगर जम्मू से आज शुक्रवार सुबह पहलगाम व बालटाल के लिए रवाना हुआ।

    Hero Image
    अंतिम चरण में पहुंची बाबा बर्फानी की यात्रा, श्रद्धालुओं की संख्‍या में नजर आई भारी कमी

    जम्मू, राज्य ब्यूरो: बाबा अमरनाथ की यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी कमी जारी है। एक जुलाई से शुरू हुई बाबा अमरनाथ यात्रा अब अंतिम चरण में है। इसलिए संख्या में भारी कमी आई है। अब जम्मू से एक दिन छोड़कर जत्थे को रवाना किया जा रहा है। बाबा अमरनाथ की यात्रा के लिए 656 श्रद्धालुओं का 40 वां जत्था जम्मू के यात्री निवास भगवती नगर जम्मू से आज शुक्रवार सुबह पहलगाम व बालटाल के लिए रवाना हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहलगाम और बालटाल पहुंचा जत्‍था

    जत्था पहलगाम व बालटाल पहुंच गया। कुछ श्रद्धालु सीधे ही पहलगाम व बालटाल भी पहुंच रहे हैं। बालटाल मार्ग से यात्रा करने के लिए रवाना हुए 370 श्रद्धालुओं में 291 पुरुष, 78 महिलाएं, 1 बच्चा शामिल था। पहलगाम मार्ग से यात्रा करने के लिए रवाना हुए 286 श्रद्धालुओं में 219 पुरुष, 40 महिलाएं, 27 साधु शामिल थे।

    यात्रा संपन्न होने में 12 दिन का समय शेष रह गया है। यात्रा के दौरान टेंट, पोनी व अन्य तरह की सेवाएं देने वाले कुछ लोगों का यह कहना है कि यात्रा की अवधि सीमित होनी चाहिए क्योंकि अंतिम दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या कम होना शुरू हो जाती है।

    यात्रा के दोनों मार्ग पर बचे केवल चालीस लंगर

    श्रद्धालुओं की कमी को देखते हुए पहले ही अधिकतर लंगर वापिस जा चुके है और यात्रा के दोनों मार्गों पर चालीस लंगर ही शेष बचे है। वहीं निर्धारित कार्यक्रम के तहत 19 अगस्त को दशनामी अखाड़ा श्रीनगर में छड़ी स्थापना और ध्वजारोहण समारोह का आयोजन होगा। छड़ी मुबारक 26 अगस्त को पवित्र गुफा के लिए रवाना होगी।

    28 अगस्त को छड़ी मुबारक चंदनवाड़ी पहुंचेगी

    पारंपरिक पहलगाम रूट से 28 अगस्त को छड़ी मुबारक चंदनवाड़ी पहुंचेगी। 29 अगस्त को चंदनवाड़ी से होते हुए शेषनाग पहुंचेगी। 30 अगस्त को शेषनाग से पंचतरणी और अगले दिन श्रावण पूर्णिमा पर पवित्र गुफा में छड़ी मुबारक दर्शन करेगी। छड़ी मुबारक के दर्शन के साथ ही 62 दिन तक चलने वाली बाबा अमरनाथ यात्रा का समापन हो जाएगा।