Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amarnath Yatra 2023: श्रद्धालुओं में आई कमी के मद्देनजर रोकी गई अमरनाथ यात्रा, 23 अगस्त से रहेगी निलंबित

    By AgencyEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Sun, 20 Aug 2023 01:47 PM (IST)

    बाबा अमरनाथ यात्रा में तीर्थयात्रियों में आई कमी को देखते हुए बाबा महाकाल की यात्रा 23 अगस्त से अस्थायी रूप से रोक दी गई है। रविवार को एक आधिकारिक बयान श्राइन बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि तीर्थयात्रियों के प्रवाह में काफी कमी आई है और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा संवेदनशील हिस्सों पर यात्रा के रास्ते की तत्काल मरम्मत की जा रही है।

    Hero Image
    Amarnath Yatra 2023: श्रद्धालुओं में आई कमी के मद्देनजर रोकी गई अमरनाथ यात्रा, 23 अगस्त से रहेगी निलंबित

    श्रीनगर, आईएएनएस। अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) में तीर्थयात्रियों में आई कमी के मद्देनजर बाबा महाकाल की यात्रा 23 अगस्त से अस्थायी रूप से रोक दी गई (Amarnath Yatra Suspended from 23 August) है। रविवार को एक आधिकारिक बयान श्राइन बोर्ड (Shrine Board) के अधिकारियों ने कहा कि तीर्थयात्रियों के प्रवाह में काफी कमी आई है और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा संवेदनशील हिस्सों पर यात्रा के रास्ते की तत्काल मरम्मत की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्थायी रूप से निलंबित रहेगी बाबा महाकाल की यात्रा

    इसी के चलते पवित्र गुफा की ओर जाने वाले दोनों ट्रैक पर तीर्थयात्रियों की आवाजाही कम हो गई है। श्राइन बोर्ड ने कहा है कि मार्ग इस समय सही नहीं है। इसे देखते हुए यात्रा 23 अगस्त, 2023 से दोनों मार्गों से अस्थायी रूप से निलंबित रहेगी।

    comedy show banner
    comedy show banner