अमरनाथ यात्रा से पूर्व अवैध पार्किग पर सख्ती, काटे चालान
जागरण संवाददाता जम्मू वार्षिक अमरनाथ यात्रा के दौरान शहर में जाम की स्थित पर काबू पाने के
जागरण संवाददाता, जम्मू : वार्षिक अमरनाथ यात्रा के दौरान शहर में जाम की स्थित पर काबू पाने के लिए ट्रैफिक पुलिस जम्मू ने कमर कस ली है। बुधवार को ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने शहर का दौरा किया। इस दौरान उन्हें सड़क के किनारे जो भी वाहन अवैध तरीके से खड़ा मिला, उन पर अवैध पार्किग के चालान को चस्पा कर दिया गया। बुधवार को 205 वाहनों के अवैध पार्किग के चालान काटे गए। वाहनों पर चस्पा किए गए चालान में चालकों को एक सप्ताह के भीतर एसएसपी ट्रैफिक के कार्यालय में पेश होकर कर चालान की राशि जमा करवाने को कहा गया।
डीआइजी ट्रैफिक विवेक गुप्ता के निर्देश पर एसपी ट्रैफिक राज पाल मन्हास के नेतृत्व में जम्मू के सिटी नार्थ और साउथ में पुलिस अधिकारियों ने शहर के विभिन्न बाजारों का पैदल दौरा किया और अवैध रूप से सड़क किनारे खड़े वाहनों के चालान काटे। डीएसपी फरहा निशान ने सब स्टैंड, रेजीडेंसी रोड, सिटी चौक, इंद्रा चौक, बीसी रोड, जेपी चौक का दौरा कर वाहनों के चालान काटे। वहीं, एसपी ट्रैफिक राज पाल मन्हास ने दुकानदारों व शहरवासियों से अपने वाहनों को पार्किग स्थलों में ही पार्क करने की अपील की है। उनके अनुसार सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से वाहन पार्क होने के कारण सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है। जाम से सबसे अधिक प्रभावित पर्यटक और जम्मू आने वाले श्रद्धालु होते है। अवैध पार्किग का चालान इसलिए किया जा रहा है ताकि लोग जागरूक हो और अमरनाथ यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करने पड़े। व्यापारियों और आम लोगों ने ट्रैफिक पुलिस को सहयोग देने बात कही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।