महबूबा मुफ्ती को लगा बड़ा झटका, PDP कठुआ इकाई के सारे नेताओं ने थामा BJP का दामन; पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी को शुक्रवार को कठुआ जिले में बड़ा झटका मिला। कठुआ की पीडीपी जिला इकाई की टीम भारतीय जनता पार्टी (PDP leader joins BJP) में शामिल हो गई है। पीडीपी से भाजपा में आए नेताओं ने कहा कि संकीर्ण मानसिकता रखने वाले पीडीपी के पूर्व नेताओं ने भाई-भतीजावाद को शह दी। पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र नहीं है। भाजपा नेताओं ने उनका पार्टी में स्वागत किया।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। Jammu-Kashmir News: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी को शुक्रवार को कठुआ जिले में बड़ा झटका मिला। कठुआ की पीडीपी जिला इकाई की टीम भारतीय जनता पार्टी (PDP leader joins BJP) में शामिल हो गई है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री कविन्द्र गुप्ता ने शुक्रवार को जम्मू के त्रिकुटानगर स्थित पार्टी मुख्यालय में पीडीपी कठुआ अध्यक्ष, उनकी टीम के साथ एससी, एसटी, महिला, युवा और श्रमिक विंग के अध्यक्षों व उनके सैकड़ों समर्थकों का भाजपा में स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा प्रवक्ता अभिजीत जसरोटिया, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रधान रणजोध सिंह नलवा भी मौजूद थे।
पीडीपी के ये लोग हुए शामिल
इस मौके पर भाजपा में शामिल होने वालों में पीडीपी के जिला अध्यक्ष एस. जगदीप सिंह , जिला महासचिव विनोद गुप्ता, उपाध्यक्ष गुरदीप सिंह ऋषि, कोषाध्यक्ष हंस राज शर्मा, सचिव जितेन्द्र सिंह, जिला अध्यक्ष युवा दिनेश खजूरिया, जिला अध्यक्ष एसटी विंग अतर दीन, जिला अध्यक्ष एससी विंग मंगल दास, जिला अध्यक्ष लेबर विंग मोहम्म्द रउफ, जिला अध्यक्ष महिला विंग ज्योति देवी व महासचिव महिला विंग रानी देवी मुख्य थी।
'पीडीपी ने जनता को दिया धोखा'
नए कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कविंदर गुप्ता ने कहा कि पीडीपी जैसी पार्टियों के पास जनता को धोखा देने के अलावा कुछ नहीं है। इन पार्टियों ने जम्मू-कश्मीर के संसाधनों को लूटकर इसे तबाह कररे की दिशा में काम किया। पार्टी ने युवाओं को निराशा के सिवा कुछ नही दिया। अब भाजपा समर्पण भाव से लोगों की बेहतरी के लिए काम कर रही है। हर क्षेत्र, हर समुदाय, हर व्यक्ति के साथ किया वादा पूरा किया जा रहा है।
'कांग्रेस और पीडीपी से तंग आ चुकी है जनता'
इस मौके पर अभिजीत जसरोटिया ने कहा कि मोदी सरकार ने देश को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मोर्चों पर मजबूत बनाते हुए समाज के वंचित और उपेक्षित वर्गों को अधिकतम लाभ देने की दृष्टि से अपनी नीतियां बनाई हैं। वहीं रणजोध नलवा ने कहा कि जनता, पीडीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस व कांग्रेस जैसी पार्टियों के कुशासन से तंग आ चुकी है। अब बदले हालात में युवा पीढ़ी उज्ज्वल भविष्य के अपने सपने साकार कर रही है।
यह भी पढ़ें- Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल को लेकर महबूबा मुफ्ती ने जताई खुशी, बताया बेहतरीन कदम
नेताओं ने भाई-भतीजावाद को शह दी- पूर्व पीडीपी नेता
वहीं, पीडीपी से भाजपा में आए नेताओं ने कहा कि संकीर्ण मानसिकता रखने वाले पीडीपी के पूर्व नेताओं ने भाई-भतीजावाद को शह दी। पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र नहीं है। पार्टी समाज के सभी वर्गों तक पहुंचने में विफल रही। उन्होंने कहा कि वे मोदी सरकार की नीतियों व तथा समाज में कमजोर और उपेक्षित वर्गों के सशक्तिकरण की दिशा में प्रयासों से प्रभावित होकर भाजपा में आए हैं। भाजपा के इस कार्यक्रम में अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष बलविंदर सिंह, प्रवक्ता फानी व अल्पसंख्यक मोर्चा उपाध्यक्ष जसमीत कौर पांडे भी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।