Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर में एक्टर अक्षय कुमार को एयरपोर्ट पर छोड़कर लौट रही कार सीज, किस मामले में हुई कार्रवाई?

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 04:19 PM (IST)

    जम्मू में एक ज्वेलरी शोरूम के उद्घाटन में पहुंचे अक्षय कुमार की कार को ट्रैफिक पुलिस ने सीज कर दिया। कार पर काले रंग की फिल्म चढ़ी हुई थी और चालक के पास इसे लेकर कोई वैध आदेश नहीं था। एसएसपी ट्रैफिक ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है। आयोजकों ने अक्षय कुमार को यह कार उपलब्ध करवाई थी लेकिन उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

    Hero Image
    शोरूम के उद्घाटन के लिए जिस कार में पहुंचे अक्षय कुमार, उसको पुलिस ने किया सीज (File Photo)

    जागरण संवाददाता, जम्मू। शहर के डोगरा चौक इलाके में स्थित ज्वेलरी शोरूम के उद्घाटन के लिए पहुंचे बालीवुड स्टार अक्षय कुमार जिस कार में वहां पहुंचे थे को ट्रैफिक पुलिस जम्मू ने सीज कर लिया।

    कार का पिछला और खिड़की पर काले रंग की फिल्म चढ़ी हुई थी। एसएसपी ट्रैफिक ने कार को सीज करने की पुष्टि की और कहा कि कानून सबके लिए बराबर है।

    मंगलवार शाम पांच बजे अक्षय कुमार चंडीगढ नंबर की एक लग्जरी कार में डोगरा चौक पहुंचे। मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने कार के चालक के पास जा कर उससे कार के काले शीशे लगवाने संबंधी आदेश दिखाने को कहा, लेकिन कार के चालक के पास ऐसा कोई भी आदेश नहीं था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिस के चलते कार को सीज कर लिया गया। हालांकि, कार्यक्रम के आयोजकों की ओर से इस बारे में प्रतिक्रिया नहीं दी गई। बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार को यह कार मौके पर पहुंचने के लिए आयोजकों ने ही उपलब्ध करवाई थी।