Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jammu Kashmir: इस माह के अंत तक तैयार हो जाएगा जम्मू एम्स, दोहरी शिफ्ट में चौबीसों घंटे काम करने के मिले आदेश

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Tue, 02 Jan 2024 11:08 AM (IST)

    Jammu AIIMS News एम्स जम्मू का निर्माण कार्य इसी माह के अंत तक पूरा हो जाएगा। यह जानकारी एम्स जम्मू के डा. शक्ति गुप्ता ने सोमवार को प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डा. जितेंद्र सिंह को दी। मंत्री ने एम्स प्रशासन और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि वे इस परियोजना को जल्द पूरा करें। उन्होंने दोहरी शिफ्ट में चौबीसों घंटे काम करने की सलाह भी दी है।

    Hero Image
    JK News: एम्स जम्मू का निर्माण कार्य इसी माह के अंत तक पूरा हो जाएगा।(फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। एम्स जम्मू का निर्माण कार्य इसी माह के अंत तक पूरा हो जाएगा। उपकरण स्थापित करने और अन्य चिकित्सा तकनीकी आवश्यकताओं की परियोजना भी पूर्ण होने के अंतिम चरण में है। यह जानकारी एम्स जम्मू के डा. शक्ति गुप्ता ने सोमवार को प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डा. जितेंद्र सिंह को दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जितेंद्र सिंह ने दोहरी शिफ्ट में काम करने के दिए निर्देश

    जितेंद्र सिंह ने सांबा के विजयपुर में बन रहे प्रतिष्ठित एम्स परिसर का दौरा करने पहुंचे थे। उन्होंने एम्स प्रशासन और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि वे इस परियोजना को जल्द पूरा करें। उन्होंने दोहरी शिफ्ट में चौबीसों घंटे काम करने की सलाह भी दी है।

    सबसे पहले डा. जितेंद्र सिंह ने एम्स के आयुष ब्लॉक, कन्वेंशन सेंटर, ओपीडी ब्लॉक, अस्पताल ब्लॉक और आपातकालीन ब्लॉक के निर्माण कार्य का दौरा किया। उन्होंने कहा कि एम्स जम्मू एक अत्याधुनिक परियोजना है जो इसे देश के बाकी हिस्सों में इसी तरह की परियोजनाओं की तुलना में विशेष बनाती है।

    यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: नए साल पर पुलिस ने ‘अवाम से अवाम के लिए’ पोर्टल किया लांच, आम नागरिकों को होगा ये फायदा

    स्टाफ की भर्ती पर काम पहले से शुरू 

    उन्होंने संकाय छात्रों के लिए आवासीय आवास और सभी आधुनिक सुविधाओं और गैजेट्स के साथ पूरी की जा रही अन्य आवासीय परियोजनाओं को भी जांचा। केंद्रीय राज्यमंत्री को बताया गया कि एम्स का निर्माण पूरा होने की लक्ष्य तिथि जनवरी, 2024 है। एम्स जम्मू के निदेशक डा. शक्ति गुप्ता ने उन्हें बताया कि संस्थान ने स्टाफ की भर्ती पर काम पहले से शुरू कर दिया है।

    अधिकांश संकायों और प्रशासनिक कर्मचारियों की भर्ती पहले ही की जा चुकी है। एम्स जम्मू के लिए 449 पदों के सृजन का एक अतिरिक्त प्रस्ताव पहले ही भेज दिया गया है। संस्थान अनुबंध के आधार पर गैर संकाय पद के सृजन के प्रस्ताव पर काम कर रहा है। एम्स जम्मू में वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी के 231 स्वीकृत पद हैं।

    एम्स जम्मू अस्पताल परिसर का क्षेत्रफल 226.84 एकड़

    जिनमें से 25 प्रतिशत सीधी भर्ती के माध्यम से भरे जाने हैं जबकि 75 प्रतिशत पदोन्नति पर भरे जाने हैं। सीधी भर्ती के लिए 57 पद पहले ही भरे जा चुके हैं। डा. शक्ति ने उम्मीद जताई कि एम्स जम्मू जल्द ही तैयार हो जाएगा। केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता मुकेश मीना ने बताया कि एम्स जम्मू अस्पताल परिसर का क्षेत्रफल 226.84 एकड़ है।

    परियोजना पर 1661 करोड़ रुपये खर्च

    96 एकड़ के उत्तरी ब्लॉक में अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, कन्वेंशन सेंटर, आयुष ब्लॉक और नाइट शेल्टर शामिल हैं। 130.84 एकड़ क्षेत्र में फैले दक्षिण ब्लाक में छात्र गतिविधि केंद्र, खेल केंद्र, आवासीय छात्रावास और गेस्ट हाउस जैसे परिसर हैं। यह परियोजना 1661 करोड़ रुपये की थी।

    जिसमें से 1404 करोड़ रुपये बुनियादी ढांचे के निर्माण पर, 48.72 करोड़ पूर्व निर्माण गतिविधियों पर, 22 करोड़ गैर चिकित्सा फर्नीचर के लिए और 185.32 करोड़ चिकित्सा उपकरण और फर्नीचर पर खर्च किए जाने थे। उन्होंने परियोजना को पूरा करने के लिए 203 करोड़ रुपये की अतिरिक्त अनुमानित धनराशि के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय से आवश्यक सहायता के बारे में भी जानकारी दी।

    यह भी पढ़ें: JK Weather: जमने लगी ऐतिहासिक डल झील-शीत लहर की चपेट में पूरा प्रदेश, जम्मू में नहीं छंट रहा कोहरा; जानें आज का मौसम