Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एम्स विजयपुर में मरीजों को मिलेगी नई दृष्टि, हुडको के सहयोग से खुलेगा आधुनिक नेत्र बैंक

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 10:55 PM (IST)

    एम्स विजयपुर में हुडको के सहयोग से एक अत्याधुनिक नेत्र बैंक स्थापित किया जाएगा। हुडको ने इसके लिए 1.24 करोड़ रुपये का अनुदान दिया है। यह नेत्र बैंक कार्नियल ऊतक संग्रह और वितरण के लिए महत्वपूर्ण होगा जिससे मरीजों को नई दृष्टि मिलेगी और कार्नियल अंधेपन में कमी आएगी। एम्स जम्मू के निदेशक ने इसे क्षेत्र के लिए जीवन रेखा बताया है।

    Hero Image
    हुडको के सहयोग से एम्स विजयपुर में नेत्र बैंक खुलेगा (प्रतीकात्मक फोटो)

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) विजयपुर में अत्याधुनिक नेत्र बैंक हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (हुडको) के सहयोग से स्थापित किया जा रहा। इसके लिए हुडको ने 1,24,90,000 रुपये का अनुदान स्वीकृत किया है।

    एम्स जम्मू के कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ डा. शक्ति कुमार गुप्ता और हुडको के क्षेत्रीय मुख्य प्राधिकरण अधिकारी डा. दीपक बंसल के बीच शुक्रवार को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए, जिससे नेत्र देखभाल के क्षेत्र में एक परिवर्तनकारी सहयोग की शुरुआत हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह नेत्र बैंक कार्नियल ऊतक संग्रह, प्रसंस्करण और प्रत्यारोपण के लिए वितरण के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा के रूप में काम करेगा जिससे मरीजों को नई दृष्टि मिलेगी और जम्मू एवं आसपास के क्षेत्रों में कार्नियल ब्लाइंडनेस के बोझ में भारी कमी आएगी।  एम्स जम्मू के कार्यकारी निदेशक डा. शक्ति कुमार गुप्ता ने कहा कि नेत्र बैंक की स्थापना एम्स जम्मू के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और इस क्षेत्र के लोगों के लिए एक जीवन रेखा है।

    यह हमारे नेत्र रोग विभाग को उन्नत सुपर स्पेशलिटी सेवाएं प्रदान करने, बाहरी केंद्रों पर निर्भरता कम करने और यह सुनिश्चित करने में सक्षम बनाएगा कि मरीजों को स्थानीय स्तर पर सर्वोत्तम संभव देखभाल प्राप्त हो। यह सुविधा विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवा को जम्मू और कश्मीर के लोगों के करीब लाने के लिए एम्स जम्मू की निरंतर प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करती है।

    हुडको के क्षेत्रीय मुख्य प्राधिकरण अधिकारी डा. दीपक बंसल ने भी इसी तरह की भावनाओं को व्यक्त करते हुए सामाजिक उत्तरदायित्व और स्वास्थ्य सेवा उन्नयन के प्रति हुडको की प्रतिबद्धता पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हुडको को इस अत्याधुनिक नेत्र बैंक की स्थापना में एम्स जम्मू का समर्थन करने पर गर्व है।

    इस पहल का निवारणीय अंधेपन से निपटने और अनगिनत मरीजों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने में दूरगामी प्रभाव पड़ेगा। अपनी सीएसआर नीति के माध्यम से हम ऐसी परियोजनाओं में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं जिनसे समुदायों को सीधा लाभ हो।