एम्स विजयपुर में मरीजों को मिलेगी नई दृष्टि, हुडको के सहयोग से खुलेगा आधुनिक नेत्र बैंक
एम्स विजयपुर में हुडको के सहयोग से एक अत्याधुनिक नेत्र बैंक स्थापित किया जाएगा। हुडको ने इसके लिए 1.24 करोड़ रुपये का अनुदान दिया है। यह नेत्र बैंक कार्नियल ऊतक संग्रह और वितरण के लिए महत्वपूर्ण होगा जिससे मरीजों को नई दृष्टि मिलेगी और कार्नियल अंधेपन में कमी आएगी। एम्स जम्मू के निदेशक ने इसे क्षेत्र के लिए जीवन रेखा बताया है।

राज्य ब्यूरो, जम्मू। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) विजयपुर में अत्याधुनिक नेत्र बैंक हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (हुडको) के सहयोग से स्थापित किया जा रहा। इसके लिए हुडको ने 1,24,90,000 रुपये का अनुदान स्वीकृत किया है।
एम्स जम्मू के कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ डा. शक्ति कुमार गुप्ता और हुडको के क्षेत्रीय मुख्य प्राधिकरण अधिकारी डा. दीपक बंसल के बीच शुक्रवार को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए, जिससे नेत्र देखभाल के क्षेत्र में एक परिवर्तनकारी सहयोग की शुरुआत हुई।
यह नेत्र बैंक कार्नियल ऊतक संग्रह, प्रसंस्करण और प्रत्यारोपण के लिए वितरण के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा के रूप में काम करेगा जिससे मरीजों को नई दृष्टि मिलेगी और जम्मू एवं आसपास के क्षेत्रों में कार्नियल ब्लाइंडनेस के बोझ में भारी कमी आएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।