Jammu : वर्षों बाद बैनागढ़ में सड़क पर तारकोल डालने का काम शुरू, खुशी से झूम उठे ग्रामीण
डीडीसी सदस्य ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार गांव बैनागढ़ को जाने वाली मुख्य सड़क पर तारकोल बिछाने का काम शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि इससे पहले जितनी भी सरकारें जम्मू-कश्मीर में रहीं उन्होंने गांवों की अनदेखी की।

मीरां साहिब, संवाद सहयोगी : बैनागढ़ के लोगों का उस समय खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जब जिला विकास परिषद सदस्य की विद्या मोटन ने गांव को जाने वाली मुख्य सड़क पर तारकोल बिछाने का कार्य शुरू करवाया। डीडीसी सदस्य ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार गांव बैनागढ़ को जाने वाली मुख्य सड़क पर तारकोल बिछाने का काम शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि इससे पहले जितनी भी सरकारें जम्मू-कश्मीर में रहीं, उन्होंने गांवों की अनदेखी की। किसी ने भी गांव की मुख्य सड़कों पर तारकोल बिछाने का काम भी नहीं करवाया।
डीडीसी सदस्य विद्या मोटन का गांव पहुंचने पर लोगों ने पहले स्वागत किया। इस मौके पर पंचायत की सरपंच चंचला देवी, नायब सरपंच बलवीर सिंह, पंच चरणदास, पंच सत्या देवी तथा समाज सेवक सतपाल मांडी सहित काफी संख्या में गांववासी उपस्थित रहे। मोटन ने कहा कि पहले पंचायत के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी डीसीसी सदस्य से मुलाकात की। उनके समक्ष मांग रखी कि गांव को जाने वाली मुख्य सड़कों को पक्का किए जाने की मांग की। उस मांग को आज पूरा कर दिया गया। पीडब्ल्यूडी विभाग ने तारकोल बिछाने का कार्य शुरू कर दिया है।
डीडीसी सदस्य ने कहा कि पंचायत की अन्य समस्याओं को भी क्रमश: जल्द ही दूर करने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर पंचायत के नायब सरपंच बलबीर सिंह, समाज सेवक सतपाल मांडी आदि ने डीडीसी सदस्य तथा पीडब्ल्यूडी विभाग का धन्यवाद किया और कहा कि आज गांव के लोगों की पुरानी मांग पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि गांव को जाने वाली मुख्य सड़क पर तारकोल बिछाने के लिए बरसों से प्रयास किए जा रहे थे जो अब जाकर पूरा हुए हैं। उन्होंने कहा कि गांव के लोगों में आज काफी खुशी है। इस मौके पर पंचायत के अन्य प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।