दो वर्ष बाद आज जम्मू शहर में खुले कुछ स्कूल, बाकी खुलने की तैयारी में जुटे
बोर्ड चेयरपर्सन वीना पंडिता का कहना है कि बोर्ड दसवीं व बारहवीं कक्षा की परीक्षा आफलाइन ही लेगा। बच्चों को पहले से ही जानकारी दे दी गई थी। बोर्ड का तर्क है कि दसवीं व बारहवीं कक्षाएं चलती रही हैं। बच्चों की तैयारी आफलाइन परीक्षा को लेकर हो चुकी है।

जम्मू, जागरण संवाददाता। कोरोना महामारी के चलते दो वर्ष से बंद जम्मू संभाग के समर जोन के स्कूल सोमवार को नौवीं से बारहवीं कक्षाओं के लिए खुल गए। सोमवार को स्कूल खुलने का पहले दिन था लेकिन अधिकतर निजी स्कूलों में तैयारियां पूरी न होने के कारण कक्षाएं नहीं लग सकी।
हालांकि जिन स्कूलों ने पहले से ही तैयारियां कर रखी थी, उन्होंने नौवीं से लेकर बारहवीं तक के बच्चों को रविवार रात को ही व्हाट्सएप मैसेज कर सुबह स्कूल बुला लिया था। उधर सरकारी स्कूलों भी सोमवार से ही नौवीं से लेकर बारहवीं कक्षाओं तक खुल गए लेकिन इन स्कूलों में बच्चों की संख्या काफी रही।वहीं स्कूल खोलने पर निजी स्कूल प्रबंधकों का कहना है कि उन्हें स्कूल खोलने के आदेश की जानकारी रविवार रात को मिली थी जिस कारण इतने कम समय में स्कूलों को खोलना असंभव था।
रविवार रात को ही कुछ स्कूल प्रबंधकों ने स्टाफ के साथ आनलाइन बैठक कर कक्षाओं को चलाने की रणनीति बनाई। जिन स्कूलों की तैयारियां पूरी थी, उन्होंने सोमवार से कक्षाएं भी शुरू कर दी जबकि कुछ स्कूल प्रबंधकों ने सोमवार को अपने बच्चों को व्हाट्सएप पर कक्षाएं शुरू करने की जानकारी दी और उन्हें स्कूल में बुलाने की प्रकि्रया शुरू कर दी। उधर स्कूल खुलने के बाद जम्मू कश्मीर शिक्षा बोर्ड ने भी दसवीं व बारहवीं कक्षा की परीक्षा की तैयारी तेज कर दी है।
बोर्ड चेयरपर्सन वीना पंडिता का कहना है कि बोर्ड दसवीं व बारहवीं कक्षा की परीक्षा आफलाइन ही लेगा। इस बारे बच्चों को पहले से ही जानकारी दे दी गई थी।इस बारे बोर्ड का तर्क है कि दसवीं व बारहवीं कक्षाएं चलती रही हैं। बच्चों की तैयारी आफलाइन परीक्षा को लेकर हो चुकी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।