Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir Weather: बारिश से राहत के बाद गर्मी ने फिर बढ़ाई लोगों की दिक्कतें, मौसम विभाग ने बताया पूरे महीने का हाल

    Updated: Wed, 15 May 2024 08:01 AM (IST)

    Jammu Kashmir Weather बादलों और वर्षा से रविवार को राहत देने के बाद गर्मी ने फिर से अपने तेवर दिखने शुरु कर दिए है। दिन भर निकली धूप के कारण अधिकतम पारा 1.7 डिग्री उपर चढ़ने से गर्मी ने अपना पूरा अहसास कराना शुरू कर दिया है। जम्मू-कश्मीर मौसम विभाग के मुताबिक इस महीने में गर्मी का प्रकोप और बढ़ेगा।

    Hero Image
    बारिश से राहत के बाद गर्मी ने फिर बढ़ाई लोगों की दिक्कतें (सांकेतिक)।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। पिछले सप्ताह हुई बारिश और उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के बाद मौसम राहत भरा बना रहा लेकिन मंगलवार को बढ़ी तपिश ने एक बार फिर आने वाली गर्मी से सावधान रहने का संकेत दे दिया है। झुलसने वाली गर्मी के बीच पूरे जम्मू-कश्मीर का तापमान (Temperature of Jammu Kashmir) सामान्य से ऊपर आ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मी से बेहाल हो रहे लोग

    मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के हर जिले का तापमान सामान्य से ऊपर आ गया। हालांकि पिछले सप्ताह तापमान सामान्य से नीचे चल रहा था। पिछले सप्ताह के मौसम को देखते हुए लगता था कि कुछ दिनों तक मौसम राहत भरा बना रहेगा लेकिन दो दिनों की धूप से ही तापमान सामान्य से ऊपर आ गया है।

    18 से 19 मई को छाए रहेंगे हल्के बादल

    मौसम विभाग के अनुसार, 17 मई तक झुलसने वाली गर्मी पड़ेगी। तापमान सामान्य से ऊपर ही रहेगा। लू चलने की संभावना बनी रहेगी। 18-19 मई को कई स्थानों पर हल्के बादल छाएंगे और कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा की संभावना है। इससे फिर से मौसम हल्का राहत भरा होगा। 20 से 25 मई तक मौसम शुष्क रहेगा और गर्मी अपना रंग दिखाएगी।

    ये भी पढ़ें: Jammu News: बीआरओ को मिली बड़ी कामयाबी, करीब तीन किमी लंबी सुंगल सुरंग को तोड़ा; आतंक पर होगा प्रहार

    इन जगहों पर रहा इतना तापमान

    दिन का जम्मू का अधिकतम तापमान 38.0 डिग्री सेल्सियस रहा। जो सामान्य से 1.1 डिग्री सेल्सियस ऊपर रहा। माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटड़ा का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भद्रवाह का अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस रहा। श्रीनगर का अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा। पहलगाम का अधिकतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस रहा।

    गुलमर्ग का अधिकतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस रहा। लेह का अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस, द्रास का अधिकतम तापमान 14.0 डिग्री सेल्सियस जबकि लेह का अधिकतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

    ये भी पढ़ें: Jammu News: अमरनाथ गुफा मंदिर की यात्रा की योजना बना रहे तीर्थयात्रियों को इस साल मिलेगा बेहतर ट्रैक