जम्मू-कश्मीर में बाढ़ के बाद अब डेंगू का खतरा, 420 पहुंची संक्रमितों की संख्या; एक मरीज की हुई मौत
जम्मू-कश्मीर में डेंगू के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है जहाँ अब तक 420 मामले दर्ज किए गए हैं और एक व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है। जम्मू जिले में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। डॉक्टरों ने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है क्योंकि आने वाले महीने चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं।

राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू-कश्मीर में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अभी तक प्रदेश में डेंगू के कुल मामलों की संख्या 420 हो गई। इससे एक मरीज की मौत भी हो चुकी है।
आंकड़ों के अनुसार जम्मू जिले में सबसे अधिक 145 मामले दर्ज हुए हुए। कठुआ में 115, सांबा में 50 मामले आए हैं। उधमपुर, रामबन कश्मीर, राजौरी, पुंछ, डोडा किश्तवाड़ और रियासी में भी से कोई नया मामला सामने नहीं आया।
हालांकि, इस बार बाढ़ के बावजूद पिछले वर्ष की तुलना में मामले कम आ रहे हैं। लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि सभी को एहतियात बरतनी होगी। आने वाले दो महीने चुनौतीपूर्ण रहते हैं। ऐसे में इस समय अगर सभी एहतियात बरतें तो डेंगू नियंत्रण में रह सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।