Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: फारूक अब्दुल्ला के बाद अब महबूबा मुफ्ती को लगा झटका, PDP के इस नेता ने भाजपा को किया ज्वाइन

    By Agency Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Wed, 14 Feb 2024 04:38 PM (IST)

    Lok Sabha Chunav पीडीपी पार्टी के पूर्व नेता अर्शीद महमूद खान ने बुधवार को अपने कई समर्थकों के साथ भाजपा का दामन लिया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना और पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता और सांसद जुगल किशोर सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी में शामिल कराया। बीते दिन ही नेशनल कॉन्फ्रेंस की पूर्व एमएलसी रहीं शहनाज गनई ने भाजपा का दामन थामा था।

    Hero Image
    Lok Sabha Election 2024: फारूक अब्दुल्ला के बाद अब महबूबा मुफ्ती को लगा झटका

    पीटीआई,जम्मू। जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के पूर्व नेता अर्शीद महमूद खान (PDP leader Arshid Mahmood Khan joins BJP) बुधवार को यहां अपने कई समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गये।बता दें नौशेरा के दांडेसर गांव से तीन बार के सरपंच खान और उनके समर्थकों का पार्टी के जम्मू-कश्मीर अध्यक्ष रविंद्र रैना(Ravindra Raina) और पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता और सांसद जुगल किशोर सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा में शामिल कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2008 में नौशेरा से लड़ा था विधानसभा का चुनाव

    पूर्व पीडीपी नेता ने राजौरी जिले के नौशेरा से 2008 का विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन असफल रहे थे। भाजपा में शामिल होने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए रैना ने कहा कि भाजपा केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव के लिए तैयार है।

    20 फरवरी को पीएम मोदी की विशाल रैली

    उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव की घोषणा करना चुनाव आयोग का विशेषाधिकार है लेकिन हम किसी भी चुनाव के लिए तैयार हैं। रैना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 फरवरी को केंद्र शासित प्रदेश की अपनी यात्रा के दौरान जम्मू में एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे।

    यह भी पढ़ें: रामलला के दर्शन करने वालों के लिए बुरी खबर! इस वजह से ऊधमपुर और जम्मू से अयोध्या के बीच चलने वाली आस्था ट्रेन रद

    भाजपा ने सबको दिया न्याय-रैना

    मोदी ने जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए खजाना खोल दिया। शांति और भाईचारे की बहाली लोगों के लिए उनका सबसे बड़ा उपहार है। उन्होंने 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' सुनिश्चित किया है और समाज के सभी वर्गों को न्याय प्रदान किया है।

    प्रधानमंत्री की मौजूदगी में कुछ वरिष्ठ राजनीतिक नेताओं के भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर रैना ने कहा कि जो भी आएगा हम उसका तहे दिल से स्वागत करेंगे।

    शहनाज गनई ने भी भाजपा का थामा दामन

    बता दें बीते दिन नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) की पूर्व एमएलसी रहीं और कश्मीर की बड़ी महिला नेता शहनाज गनई (Shehnaz Ganai) ने दिल्ली में भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में पार्टी का दामन थाम लिया। जम्मू-कश्मीर के चुनाव प्रभारी और भाजपा(Jammu kashmir BJP) के वरिष्ठ नेता तरुण चुग (Tarun Chugh) और केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह(Jitender Singh) की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली।

    यह भी पढ़ें: Jammu News: JKSSB की Assistant Scientific Officer के दस्तावेजों की जांच का ये है आखिरी दिन, बोर्ड ने दिए आदेश