Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu : प्रशासनिक परिषद ने दी जिला कोर्ट कांप्लेक्स के निर्माण को मंजूरी

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 10 Oct 2021 02:20 PM (IST)

    इसके अलावा परिषद ने मेडिकल कालेज श्रीनगर के ब्लड बैंक में प्रोफेसर के एक पद को सृजित करने को भी मंजूरी दी। इससे नेशनल मेडिकल मिशन ने विभाग में जो कमी निकाली थी वह पूरी हो जाएगी। अब विभाग में डीएनबी कोर्स शुरू हो सकेगा।

    Hero Image
    नया जिला कोर्ट कांप्लेक्स बनने से नए कार्यालय को जगह मिल सकेगी।

    जम्मू, राज्य ब्यूरो : प्रशासनिक परिषद ने 29.73 करोड़ की लागत से जिला कोर्ट कांप्लेक्स के निर्माण और ट्रामा अस्पताल बिजबिहाड़ा के लिए 24 पदों को सृजित करने की मंजूरी दी है। इसके अलावा परिषद ने मेडिकल कालेज श्रीनगर के ब्लड बैंक में प्रोफेसर के एक पद को सृजित करने को भी मंजूरी दी। इससे नेशनल मेडिकल मिशन ने विभाग में जो कमी निकाली थी, वह पूरी हो जाएगी। अब विभाग में डीएनबी कोर्स शुरू हो सकेगा। यह मंजूरी शुक्रवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक में दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश और मुंसिफ दो नई अदालत बनाई गई थी। दोनों ही अस्थायी रूप से वर्तमान कांप्लेक्स में ही चल रही है। नया जिला कोर्ट कांप्लेक्स बनने से नए कार्यालय को जगह मिल सकेगी। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के ट्रामा अस्पताल बिजबिहाड़ा अनंतनाग का निर्माण केंद्रीय योजना के तहत किया गया था। इसमें राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारों पर ट्रामा के मरीजों के लिए सुविधाओं का विस्तार करना था। इसका मकसद यह भी था कि किसी भी ट्रामा के मरीज को पचास किलोमीटर से अधिक का सफर न करना पड़े। अब ट्रामा अस्पताल 24 पदों पर नियुक्तियां कर सकता है।इन पदों में सर्जन, फिजिशियन , एनेस्थीसिया विशेषज्ञ, आर्थो सर्जन, रेडियोलाजिस्ट, मेडिकल आफिसर तथा पैरामेडिकल स्टाफ और टेक्नीशियन शामिल हैं।

    वहीं प्रशासनिक परिषद की इस बैठक ने एक अहम फैसला लेते हुए जम्मू एयरपोर्ट के नए टर्मिनल निर्माण के लिए भी 667 कनाल भूमि एयरपोर्ट अथारिटी को सौंप दी थी। इस नए टर्निमल के बनने से जम्मू एयरपोर्ट का विस्तार तेजी से होगा और यहां आने वाले विमानों की संख्या भी बढ़ेगी। विमानों की बढ़ती संख्या से जम्मू कश्मीर में आर्थिक लाभ के साथ रोजागार की संभावनाएं भी बढ़ेंगी। मौजूदा समय जम्मू एयरपोर्ट पर रोजाना बीस विमानों की आवाजाही होती है जिनमें तीन हजार के करीब यात्री जम्मू पहुंचते हैं।