Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HK Lohia Murder: एडीजीपी मुकेश सिंह बोले- DG लोहिया की हत्या में आतंकियों का हाथ नहीं, आरोपित से पूछताछ जारी

    By vikas abrolEdited By: Vikas Abrol
    Updated: Wed, 05 Oct 2022 04:09 PM (IST)

    पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक एडीजीपी मुकेश सिंह ने बुधवार को कहा कि जेल पुलिस के महानिदेशक हेमंत कुमार लोहिया की हत्या के पीछे आतंकियों का कोई भी हाथ नहीं है। फिलहाल पकड़े गए आरोपित से पूछताछ जारी है।

    Hero Image
    हेमंत कुमार लोहिया की हत्या के पीछे आतंकियों का हाथ नहीं है। फिलहाल पकड़े गए आरोपित से पूछताछ जारी है।

    जम्मू, जेएनएन। HK Lohia Murder: पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक एडीजीपी मुकेश सिंह ने बुधवार को कहा कि जेल पुलिस के महानिदेशक हेमंत कुमार लोहिया की हत्या के पीछे आतंकियों का कोई भी हाथ नहीं है। फिलहाल पकड़े गए आरोपित से पूछताछ जारी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां यह बता दें कि डीजी एचके लोहिया सोमवार और मंगलवार की मध्यरात्रि को जम्मू के उदयवाला में अपने दोस्त के घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए थे। पुलिस ने हेमंत कुमार लोहिया की हत्या में संलिप्त संदिग्ध आरोपी यासिर अहमद को आठ घंटों के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया था। हेमंत कुमार लोहिया अपने घरेलू नौकर यासिर अहमद पर पूरा विश्वास करते थे। यही वजह है कि लोहिया तभी उसके साथ अकेले कमरे में अपनी चोट पर मरहम लगाने के लिए ले गए थे। हालांकि इससे पहले हेमंत कुमार लोहिया ने अपने अंगरक्षकों को भी उदयवाला से लौटा दिया था लेकिन उन्होंने बीते छह महीने से घर पर काम करने वाले यासिर को अपने साथ रखा था।

    एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि एचके लोहिया की मौत की घटना की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि रामबन निवासी यासिर अहमद जो उनके घर पर घरेलू नौकर के रूप में काम करता था, वह इस हत्या का मुख्य आरोपी है। सीसीटीवी की फुटेज देखने के उपरांत पता चला कि आरोपित यासिर लोहिया को मारने के उपरांत घटनास्थल से भाग रहा था। उन्होंनें बताया कि फिलहाल अभी भी आरोपित से पूछताछ जारी है और आरोपित यासिर ने भी स्वयं अपराध कबूल कर लिया है।

    इसी बीच जम्मू कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह गत मंगलवार को कहा था कि लोहिया पिछले कुछ दिनों से अपने दोस्त के घर पर ठहरे हुए थे। इस दौरान लोहिया पर उनके घरेलू नौकर यासिर ने अचानक हमला कर उनकी हत्या कर दी। आरोपित ने लोहिया के कमरे को अंदर से बंद कर उन पर तेजधार हथियारों से हमला कर कईं बार वार कर उनकी हत्या कर दी थी।