Jammu Traffic Rules: कई बार नियम तोड़ने वालो पर जम्मू संभाग की कार्रवाई, 61 चालकों के डीएल निलंबित
यातायात नियमों का बार-बार उल्लंघन करने पर वाहन चालक के खिलाफ पुलिस पुलिस स्टेशन में पहले एफआइआर दर्ज करवाई जाएगी। इसके बाद संबंधित पुलिस स्टेशन की शिकायत पर मोटर व्हीकल विभाग आपका ड्राइविंग लाइसेंस तीन माह के लिए निलंबित कर देगा। (फाइल फोटो)

विकास अबरोल, जम्मू। अगर आप घर से सड़क पर वाहन लेकर निकल रहे हैं तो अपने साथ वाहन संबंधी सभी आवश्यक दस्तावेज साथ रखें। इतना ही नहीं, सड़क पर यातायात नियमों का भी सख्ती से पालन करने की आदत डाल लें।
अगर आप कई बार यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए गए और आपके पास पूरे दस्तावेज भी नहीं मिले तो आपका ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) तीन माह के लिए निलंबित किया जा सकता है।
डीएल तीन माह के लिए होगा निलंबित
जानकारी के मुताबिक, यातायात नियमों का बार-बार उल्लंघन करने पर वाहन चालक के खिलाफ पुलिस पुलिस स्टेशन में पहले एफआइआर दर्ज करवाई जाएगी। इसके बाद संबंधित पुलिस स्टेशन की शिकायत पर मोटर व्हीकल विभाग आपका ड्राइविंग लाइसेंस तीन माह के लिए निलंबित कर देगा।
इस वर्ष एक जनवरी से 15 फरवरी तक जम्मू के रीजनल ट्रांसपोर्ट कार्यालय की ओर से जम्मू संभाग के 61 ऐसे वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं जो बार-बार ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करते आ रहे थे।
ट्रैफिक सिग्नल का करें पालन
जम्मू के आरटीओ पंकज भगोत्रा ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस और विभिन्न पुलिस स्टेशनों से ऐसे चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने की अपील की गई थी जो लापरवाही से वाहन दौड़ाने में दोषी पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का पालन करें।
ऐसा देखने में आता है कि जल्दबाजी में लोग ट्रैफिक सिग्नल तोड़कर निकल जाते हैं। अब सिर्फ जम्मू शहर में ही नहीं, पूरे संभाग में ट्रैफिक पुलिस इस पर सख्ती कर रही है।
नियम उल्लंघन के मामले जम्मू में सबसे अधिक
यदि रेड सिग्नल है तो जेब्रा क्रासिंग से पहले अपने वाहन रोकें और ग्रीन सिग्नल होने पर ही आगे जाएं। जल्दबाजी करना भारी पड़ सकता है। एक जनवरी से 15 फरवरी तक यातायात नियमों का उल्लंघन करने के सबसे ज्यादा मामले जम्मू जिले में देखे गए। यहां 23 वाहन चालकों का डीएल निलंबित किया गया है। इसके बाद सांबा में 19 और डोडा आठ वाहन चालकों पर कार्रवाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।