Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Crime News: पुलिसकर्मी को धक्का दे अदालत से भाग निकाला डकैती का आरोपी, जानें फिर क्या हुआ

    Updated: Wed, 10 Apr 2024 05:23 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर रिमांड बढ़ाने के लिए अदालत में लाया गया डकैती का आरोपी पुलिस को धक्का देकर फरार हो गया। पुलिस के आला अधिकारी ने इस मामले में एक्शन लेते हुए दो सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया है। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर इस आरोपी ने पांच लोगों के घर में डाका डाला था।

    Hero Image
    Jammu News: पुलिसकर्मी को धक्का दे अदालत से भाग निकाला डकैती का आरोपी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, जम्मू। रिमांड अवधि बढ़ाने के लिए डकैती के आरोपित को लेकर जानीपुर अदालत परिसर में पहुंचे पुलिस कर्मी को गच्चा देकर आरोपित फरार हो गया। आरोपित साथ में हथकड़ी भी ले गया, जो उसकी कलाई में बंधी थी। आरोपित को अदालत से भगाने में बठिंडी के एक यू-ट्यूबर की भूमिका सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जो पहले से ही अदालत की पार्किंग में मोटरसाइकिल लेकर आरोपित का इंतजार कर रहा था और आरोपित के आते ही उसे लेकर फरार हो गया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक प्रोबेशनल सब इंस्पेक्टर (पीएसआई) और कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। एसपीओ पर कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को लिखा गया है।

    पुलिस ने यू ट्यूबर को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जम्मू के जगटी इलाके में बीते वर्ष पांच लोगों ने एक मकान में डकैती डाली थी। कुछ दिन पहले इस मामले के एक आरोपित बशारत महमूद निवासी थन्नामंडी, राजौरी को जगटी पुलिस ने नगरोटा से गिरफ्तार किया।

    यह भी पढ़ें: Jammu News: LG सिन्हा बोले हमारे शहीद के खून की हर बूंद का लिया जाएगा बदला, DGP बोले गैंगस्टरों के खिलाफ...

    बशारत ने पूछताछ में बताया कि उसने नगरोटा थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इसके चलते आरोपित को पूछताछ के लिए नगरोटा पुलिस को सौंपना था। आरोपित बशारत की रिमांड अवधि बढ़ाने के लिए पुलिस कर्मी उसे लेकर जानीपुर अदालत परिसर में आए हुए थे।

    इस दौरान बशारत की हथकड़ी को पकड़े एक कांस्टेबल फोटो स्टेट करवाने के लिए अदालत परिसर में बनी दुकान पर चला गया। इसी बीच अकेले पुलिस कर्मी को देख कर आरोपित ने उसे धक्का दिया तो पुलिस कर्मी के हाथ से हथकड़ी छूट गई।

    दुकान के नजदीक पार्किंग में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति बशारत का इंतजार कर रहा था। अदालत परिसर से फरार आरोपित सीधे मोटरसाइकिल पर बैठा और फरार हो गया।