जम्मू-कश्मीर: एसीबी निदेशक आनंद जैन बोले- भ्रष्टाचार दूर करने में मीडिया की भूमिका अहम
समाज से सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में मीडिया की अहमियत के मद्देनजर एंटी करप्शन ब्यूरो जम्मू-कश्मीर के निदेशक आनंद जैन ने जम्मू विश्वविद्यालय के हा ...और पढ़ें

जम्मू, राज्य ब्यूरो। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के निदेशक आनंद जैन ने कहा कि समाज में भ्रष्टाचार दूर करने में मीडिया अहम भूमिका निभा सकता है। इंटरनेट मीडिया एक ऐसा मंच प्रदान करता है जिसमें लोग भ्रष्टाचार पर अपने विचार रख सकते हैं। विभागीय विजिलेंस अधिकारी अपने अपने विभागों व ब्यूरो के कामकाज के बीच चेहरा है। इससे ब्यूरो के कामकाज में पारदर्शिता लाने में मदद मिलती है। समाज से सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में मीडिया की अहमियत के मद्देनजर एंटी करप्शन ब्यूरो जम्मू-कश्मीर के निदेशक आनंद जैन ने जम्मू विश्वविद्यालय के हाल ही में स्थापित किए गए जर्नलिज्म व मीडिया स्टडीज विभाग के विद्यार्थियों को वर्चुअल मोड से लेक्चर दिया।
सामाजिक भ्रष्टाचार के मुद्दे और इसमें मीडिया की भूमिका विषय पर आनंद जैन ने कहा कि एंटी करप्शन ब्यूरो के कामकाज में पारदर्शिता लाई गई है। तकनीक विकसित होने से ब्यूरो कामकाज बेहतर हुआ है और इसकी वेबसाइट की लोगों के काम आ रही है और लोग अपनी ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं और इसके निपटारे की जानकारी भी ऑनलाइन देख सकते हैं।
उन्होंने कहा कि ब्यूरो सिस्टम को पारदर्शी बनाने के लिए और कई कदम उठा रही है। जम्मू विवि के वीसी प्रो. मनोज धर ने कहा कि समाज में भ्रष्टाचार को दूर करने में मीडिया की भूमिका अहम है। विश्वविद्यालय विद्यार्थियों का ज्ञान बढ़ाने के लिए कार्यक्रम आयोजित करता है। उन्होंने कहा कि जम्मू विवि में जर्नलिज्म विभाग बनने से लोगों की लंबित मांग पूरी हो गई है। इससे पहले विभाग के अध्यक्ष प्रो. श्याम नारायण लाल ने कहा कि हम विभाग को बेहतर बनाने के प्रयास करेंगे। विभाग के कोआर्डिनेटर विनय ठुस्सु ने धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।