Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu News: डोगरी के लिए विजय वर्मा और कश्मीरी के लिए मंशूर बनिहाली को मिलेगा अकादमी पुरस्कार

    By Monu Kumar JhaEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Thu, 21 Dec 2023 10:58 AM (IST)

    Jammu Latest News साहित्य एवं भाषा के क्षेत्र में योगदान के लिए वरिष्ठ डोगरी साहित्यकार विजय वर्मा और कश्मीरी कवि मंशूर बनिहाली को साहित्य अकादमी पुरस ...और पढ़ें

    Hero Image
    डोगरी के लिए विजय वर्मा और कश्मीरी के लिए मंशूर बनिहाली को अकादमी पुरस्कार। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, जम्मू। साहित्य एवं भाषा के क्षेत्र में योगदान के लिए वरिष्ठ डोगरी साहित्यकार विजय वर्मा और कश्मीरी कवि मंशूर बनिहाली को साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजा जाएगा।

    कविता-गजल संग्रह ‘दऊ सदियां इक सीर’ के लिए मिला सम्मान 

    उन्हें स्थानीय भाषा में योगदान के लिए यह पुरस्कार देने की घोषणा हुई है। आकाशवाणी के अतिरिक्त महानिदेशक पद से सेवानिवृत्त हुए विजय वर्मा को कविता-गजल संग्रह ‘दऊ सदियां इक सीर’ के लिए यह सम्मान मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हुए मंशूर बनिहाली को यह पुरस्कार ‘येथ वावेह हलय त्सोंग कूस ज़लाय’ (आंधियों के इस दौर में कौन जलाएगा दीप) के लिए मिला है।

    कश्मीरी भाषा के प्रमुख कवि शेख उल आलम शेख नूरउद्दीन नूरानी की कविता पर आधारित

    मंशूर ने काव्य संग्रह का जिक्र करते हुए बताया कि पुस्तक का शीर्षक महान रहस्यवादी संत और कश्मीरी भाषा के प्रमुख कवि शेख उल आलम शेख नूरउद्दीन नूरानी की कविता पर आधारित है। इसमें पारंपरिक गजल, रुबाइयां हैं।

    यह भी पढ़ें: Jammu: पूर्व एसपी और कॉरपोरेटर ने भी जम्मू में रोहिंग्याओं को दी थी शरण, 69 लाख लोगों से हुई पूछताछ

    यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: शख्स को पांच साल बाद मिली घर की खिड़की खोलने की अनुमति, अदालत ने कहा- प्राइवेसी हो रही है भंग तो लगवा लो दीवार