Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir Coronavirus: जम्मू पहुंचने वाले यात्रियों की कम होने लगी संख्या, आज 690 यात्री पहुंचे

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Wed, 27 May 2020 05:03 PM (IST)

    कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जम्मू रेलवे स्टेशन में तैनात पुलिस कर्मियों को इस जानलेवा वायरस से बचाने के लिए सावधानी बरती जा रही है।

    Jammu Kashmir Coronavirus: जम्मू पहुंचने वाले यात्रियों की कम होने लगी संख्या, आज 690 यात्री पहुंचे

    जम्मू, जागरण संवाददाता। लॉकडाउन के चलते दिल्ली में फंसे केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के नागरिकों को वापिस लाने के लिए शुरू हुई विशेष रेलगाड़ी में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार कमी दर्ज हो रही है। शुरू में जहां रोजाना एक हजार यात्री जम्मू रेलवे स्टेशन में पहुंच रहे थे, अब उसकी संख्या सात सौ से भी कम हो गई है। बुधवार को जम्मू पहुंची विशेष रेलगाड़ी में 690 यात्री जम्मू रेलवे स्टेशन में पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, गत मंगलवार को जम्मू से दिल्ली के लिए मात्र 450 यात्री ही विशेष रेलगाड़ी से रवाना हुए थे। स्टेशन में पहुंचते हीं यात्रियों को शारीरिक दूरी का पालन करवाया गया। इसके बाद उसके कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए। केन्द्र सरकार द्वारा बाहरी राज्यों से आ रहे यात्रियों के लिए जो नियम बनाए गए है, उन्हीं का पालन करते हुए सभी यात्रियों को प्रशासनिक क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया गया। जब तक उनकी कोरोना जांच की रिपोर्ट नहीं आती तब तक उन्हें इन सेंटरों में रखा जाएगा। जिन यात्रियों की कोरोना जांच की रिपोर्ट पाॅजिटिव आएंगी को सरकारी अस्पताल में दाखिल किया जाएगा जबकि अन्य सभी को उनके घर मेंं क्वारंटाइन किया जाएगा।

    पुलिस कर्मियों की सेहत का रखा जा रहा ख्याल: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जम्मू रेलवे स्टेशन में तैनात पुलिस कर्मियों को इस जानलेवा वायरस से बचाने के लिए सावधानी बरती जा रही है। एसडीपीओ रेलवे अनिता पवार के अनुसार यात्रियों के सीधे संपर्क में रहने वाले पुलिस कर्मियों को पीपीई कीट उपलब्ध करवाई गई है। सभी को पीपीई कीट की जरूरत नहीं है। जो जवान कानून व्यवस्था को बनाने के लिए तैनात है, उनका वर्दी में रहना जरूरी है।