Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में रिहायशी घरों में लगी भीषण आग, हादसे में आठ लोग घायल; चार की हालत गंभीर

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 01:40 AM (IST)

    जम्मू के किश्तवाड़ में घरों में आग लगने से कई लोग घायल हो गए हैं। घायलों को किश्तवाड़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से गंभीर रूप से घायलों को डोडा के सरकारी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। किश्तवाड़ की विधायक शगुन परिहार ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में रिहायशी घरों में लगी भीषण आग (सोशल मीडिया फोटो)

    डिजिटल डेस्क, जम्मू। जम्मू के किश्तवाड़ में रिहायशी घरों में आग लगने की घटना सामने आई है। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। घायलों को किश्तवाड़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिकित्सा अधीक्षक युद्धवीर सिंह ने बताया कि आग की घटना में आठ घायलों को किश्तवाड़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से चार गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें डोडा के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

    वहीं, किश्तवाड़ की विधायक शगुन परिहार ने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है कि किश्तवाड़ में लगभग छह घरों में आग लग गई। लगभग सात लोग घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग पर अब काबू पा लिया गया है।

    (समाचार एजेंसी एएनआई के साथ)