Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-श्रीनगर NH पर बड़ा सड़क हादसा, यात्रियों से भरा वाहन खाई में गिरने से 10 लोगों की मौत; PM मोदी ने किया ये एलान

    Updated: Fri, 29 Mar 2024 06:57 PM (IST)

    Jammu Kashmir Accident News रामबन जिले में शुक्रवार को एक एसयूवी के जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग से फिसलकर खाई में गिर जाने से दस लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि वाहन श्रीनगर से जम्मू (Ramban Accident News) जा रहा था और देर रात करीब सवा एक बजे जिले के बैटरी चश्मा इलाके में 300 फुट गहरी खाई में गिर गया।

    Hero Image
    Jammu Accident News: जम्मू-कश्मीर में भीषण हादसा, यात्रियों से भरी कैब खाई में गिरी (प्रतीकात्मतक चित्र)

    जेएनएन, जम्मू। Jammu Kashmir Accident News: जम्मू-कश्मीर से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। जम्मू से श्रीनगर जा रही एक यात्री कैब (SUV) रामबन जिले में बैटरी चश्मा के पास जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गहरी खाई में गिर गई है। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ और सिविल क्यूआरटी रामबन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देर रात हुआ हादसा

    जानकारी के अनुसार, शुक्रवार  एक एसयूवी (SUV) के जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग से फिसलकर खाई में गिर गई। हादसे में दस लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि वाहन श्रीनगर से जम्मू जा रहा था और देर रात करीब सवा एक बजे जिले के बैटरी चश्मा इलाके में 300 फुट गहरी खाई में गिर गया। सभी मृत यात्रियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

    पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल ( RDRF) के जवान मौके पर हैं और बचाव अभियान जारी है। अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के बीच 10 यात्रियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों में कार चालक जम्मू के अंब घ्रोथा के बलवान सिंह (47) और बिहार के पश्चिमी चंपारण के विपीन मुखिया भैरगंग शामिल हैं।

    मार्च में पहले भी हो चुका हादसा

    गौरतलब है कि रामबन जिले में पहले भी हादसा हो चुका है। बीती 5 मार्च को हाईवे पर भीषण हादसा होने से दो लोगों की मौत हो गई थी। यह हादसा भी बैटरी चश्मा इलाके में एक टाटा सूमो के 150 मीटर गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई थी।

    पीएम मोदी ने राहत राशि देने का किया एलान

    जम्मू-कश्मीर के रामबन में हुए हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। उन्‍होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना भी की। साथ ही मोदी ने घायलों को मृतकों के परिजनों और घायलों को राहत राशि देना का भी एलान किया है। प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे। साथ ही घायलों को 50,000 रुपये दिये जाएंगे।

    यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir Weather: श्रीनगर समेत सात जिलों में इस माह कम हुई बारिश, अब फिर बर्फबारी से बिगड़ेगा मौसम का मिजाज