Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू में तवी नदी में युवती ने लगाई छलांग, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 02:46 PM (IST)

    जम्मू के बिक्रम चौक इलाके में एक युवती ने तवी नदी में पुल से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की। गंभीर रूप से घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि युवती बनतालाब क्षेत्र की रहने वाली है। घटना के बाद पुल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई जिससे यातायात बाधित हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    संदिग्ध हालात में तवी पुल से कूदी युवती। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, जम्मू। बिक्रम चौक की ओर से तवी नदी पर बने पुल से एक युवती ने कूद कर जान देने की कोशिश की। हादसे में युवती का गंभीर चोटें आई हैं। वह बनतालाब क्षेत्र की रहने वाली है। उसका उपचार जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौकी प्रभारी नेहरू मार्केट सुनील सिंह ने बताया कि तवी पुल नाके पर तैनात जवानों ने एक युवती को पुल से नीचे कूदते हुए देखा। पुलिस कर्मी ने घायलावस्था में युवती को जीएमसी अस्पताल पहुंचाया।

    उन्होंने बताया कि युवती के बयान फिलहाल दर्ज नहीं किए जा सके है। इसके बाद ही इस कदम के कारणों का पता चल पाएगा। वहीं, युवती के पुल से कूदने के दौरान पुल पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गए।

    पुलिस द्वारा चलाए जा रहे बचाव अभियान को देखने के लिए लोगों ने पुल पर ही अपने वाहन रोक दिए। इससे वहां कुछ देर के लिए जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। पुलिस कर्मियों ने जिसके बाद पुल पर पहुंच कर लोगों को वहां से हटाया और यातायात को सुचारु किया।