Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir News: पिकनिक मनाने गया था श्रीनगर का एक परिवार, बारामूला में झेलम में डूबने से एक की मौत; दो लापता

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 09:40 AM (IST)

    बारामूला के बोनियार में झेलम नदी में रविवार शाम दो नाबालिगों समेत चार लोग डूब गए जिनमें से एक की मौत हो गई। श्रीनगर का एक परिवार पिकनिक पर गया था तभी यह हादसा हुआ। एक स्थानीय निवासी ने एक को बचा लिया जबकि दो अभी भी लापता हैं। मृतक की पहचान 13 वर्षीय इंब्राहिम बिन शौकत के रूप में हुई है।

    Hero Image
    झेलम नदी में रविवार शाम दो नाबालिगों समेत चार लोग डूब गए। सांकेतिक तस्वीर

    संवाद सहयोगी, बारामूला। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के बोनियार के इजारा गंतमुल्ला इलाके में झेलम नदी में रविवार शाम दो नाबालिगों समेत चार लोग डूब गए। इनमें से एक की मौत हो गई। एक को बचा लिया और दो लापता हैं। देर रात तक राहत बचाव अभियान जारी रहा, पर सुराग नहीं मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीनगर का एक परिवार रविवार छुट्टी होने पर पिकनिक पर गया था। तभी दो बच्चे गलती से तेज बहते पानी में गिर गए। उन्हें बचाने की कोशिश में दो बड़े सदस्य नदी में कूद गए। वे भी पानी की धारा में बह गए। एक स्थानीय निवासी ने तुरंत हस्तक्षेप कर एक को बचा लिया।

    तब तक एक बच्चे की डूबने से मौत हो चुकी थी। दो लापता हैं। उनका पता लगाने के लिए एसडीआरएफ बारामूला, पुलिस स्टेशन बोनियार और स्थानीय लोगों द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है। मृतक की पहचान 13 वर्षीय इंब्राहिम बिन शौकत निवासी नरकारा बडगा़म के रूप में हुई है।

    बचाए गए व्यक्ति की पहचान 31 वर्षीय सैयद मोहम्मद इलियास गिलानी निवासी तौहीदगंज बारामूला के रूप में हुई है। प्राथमिक चिकित्सा केंद्र शीरी में उसकी हालत स्थिर है। वहीं 30 वर्षीय महनाज निवासी खनयार श्रीनगर और 12 वर्षीय अहमद बिन खालिद पुत्र खालिद महराज शाह निवासी हैदरपोरा श्रीनगर लापता बताए जा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Kanpur News: ड्यूटी के लिए गोविदंपुरी स्टेशन निकले रेलवे के मुख्य कार्यालय अधीक्षक का मिला शव, दो दिन से था लापता

    comedy show banner
    comedy show banner