Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Udhampur Accident: जम्मू के उधमपुर में CRPF का ट्रक खाई में गिरा, तीन जवानों की मौत और 15 घायल

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 01:01 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ में एक दुखद घटना हुई। कंडवा के पास सीआरपीएफ का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन जवानों की जान चली गई और 15 घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। एडिशनल एसपी संदीप भट ने घटना की जानकारी दी।

    Hero Image
    बसंतगढ़ में सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में एक दर्दनाक हादसा हो गया। इलाके के कंडवा के पास एक सीआरपीएफ वाहन (CRPF Vehicle Accident) के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन सीआरपीएफ जवानों की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधमपुर, एडिशनल एसपी संदीप भट ने कहा कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू किया और सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है।

    बसंतगढ़ से लौट रहे थे जवान

    अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर (Udhampur CRPF Accident) जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का वाहन सड़क से फिसलकर नाले में जा गिरा। इससे तीन जवानों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए। यह घटना सुबह करीब 10:30 बजे कदवा इलाके में हुई। उस समय जवान बसंतगढ़ से एक ऑपरेशन से लौट रहे थे। वाहन में अर्धसैनिक बल की 187वीं बटालियन सवार थी।

    घायलों की पहचान

    बसंतगढ़ हादसे में बलिदान हुए दो जवानों की पहचान कॉन्स्टेबल आनंद कोच, 137 वाहिनी , हेडकांस्टेबल अरविंद सिंह, 187 वाहिनी के रूप में हुई है। घायल जवानों को बसंतगढ़ से एयरलिफ्ट कर उधमपुर स्थित सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    आठ लोग गंभीर रूप से घायल

    हादसे में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हैं। एडीसी उधमपुर प्रेम सिंह ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा सवा दस बजे हुए इस हादसे के बाद एक घंटे में सभी घायलों को खाई से रेस्क्यू कर गंभीर रूप से घायल लोगों को एयरलिफ्ट करने की प्रक्रिया चल रही है। यह हादसा कैसे हुआ, इसकी ठोस वजह अभी सामने नहीं आई है, लेकिन कच्ची सड़क और खराब मौसम दुर्घटना का कारण हो सकता हैं। स्थानीय लोगों ने हादसे के बाद फौरन राहत व बचाव अभियान चला कर घायलों की मदद कर अहम व सराहनीय भूमिका निभाई है।

    एलजी मनोज सिन्हा ने जताया दुख

    जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के कार्यालय द्वारा घटना पर ट्वीट किया गया कि उधमपुर के पास एक दुर्घटना में सीआरपीएफ कर्मियों की मृत्यु से दुखी हूं। हम राष्ट्र के प्रति उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। वरिष्ठ अधिकारियों को सर्वोत्तम संभव देखभाल और सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।