वेद राही को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड
...और पढ़ें

जम्मू, वरिष्ठ संवाददाता : सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में दिए गए अभूतपूर्व योगदान के लिए गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में डॉ. ओम गोस्वामी, संजीत खजूरिया, उज्जवल गुप्ता सहित 27 लोगों को स्टेट अवार्ड से सम्मानित किया है। लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए डोगरी के साहित्यकार निर्माता निर्देशक वेद राही को मिला है। उन्हें इनाम में एक लाख रुपये, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर विशेष तौर से सम्मानित किया जाएगा। अन्य स्टेट अवार्ड विजेताओं को इनाम में 51 हजार रुपये और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
अब्दुल लतीफ को बहादुरी पुरस्कार के लिए चुना गया है। डोगरी और हिंदी के लेखक डॉ. ओम गोस्वामी, लेखक, पत्रकार, कवि और रिसर्च स्कॉलर गुलाम नबी ख्याल का साहित्य जगत के क्षेत्र में दिए गए योगदान के लिए चयन किया गया। उन्हें इनाम में 51 हजार रुपये, शॉल और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। गायिका दीपाली वात्तल, सारंगी वादक गुलाम नबी बुलबुल, कलाकार और पेंटर त्रिलोकी कौल को कला के क्षेत्र में दिए गए महत्वपूर्ण योगदान हेतु चयनित किया गया है। उन्हें इनाम में 51 हजार रुपये, मेडल और प्रशस्ति पत्र मिलेगा।
शिल्पकार नजीर अहमद मीर, नक्शगीर मंजूर अहमद को कला और शिल्पकला के क्षेत्र के लिए चुना गया है। उन्हें इनाम में 51 हजार रुपये, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। लेह की संस्था लद्दाख हार्ट फाउंडेशन सोसायटी को 51 हजार रुपये, मेडल और प्रशस्ति पत्र मिलेगा। इसके अलावा उत्कृष्ट जनसेवाओं के लिए मुख्य सचिव माधव लाल, उच्च शिक्षा के आयुक्त सचिव तनवीर जहां, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजेंद्र सिंह, नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन, नई दिल्ली के उपप्रधान प्रो. एस जलाल और गवर्नमेंट अस्पताल गांधीनगर के हेड लेबोरटरी तकनीशियन उत्तर कुमार पाधा को चुना गया है।
लाइट टाइम अचीवमेंट अवार्ड की श्रेणी में डोगरी के नामचीन लेखक, साहित्यकार और कवि वेद राही को चुना गया है। उन्हें इनाम में एक लाख रुपये, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर विशेष तौर से सम्मानित किया जाएगा। खेल जगत के क्षेत्र में राज्य के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाने वाले फेंसिंग खिलाड़ी उज्जवल गुप्ता और क्याकिंग और केनोइंग के आदिल मोहि-उद-दीन वानी को चुना गया है। उन्हें इनाम में 51 हजार रुपये, मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। इसके अलावा मीडिया जगत के क्षेत्र से प्रसार भारती ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के अडिशनल डायरेक्टर अशोक जेलखानी, प्रसार भारती ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के डायरेक्टर संजीत खजूरिया, कश्मीर इमेजिज, श्रीनगर के मुद्रक एवं प्रकाशक बशीर मंजर, ग्रेटर कश्मीर के सीनियर एडिटर जावेद मलिक, टाइम्स ऑफ इंडिया, दिल्ली के चीफ कॉपी एडिटर डॉ. समीर अरशद, इंडियन एक्सप्रेस, नई दिल्ली से असिस्टेंट एडिटर मनीश छिब्बर, डेली एक्सेलशियर के विशेष संवाददाता मोहिंद्र वर्मा, न्यूज दूरदर्शन केंद्र, रेडियो कश्मीर, श्रीनगर के डायरेक्टर बशीर मलिक और हिंदुस्तान टाइम्स के विशेष संवाददाता औरंगजेब नक्शबंदी को चुना गया है। इन्हें इनाम में 51 हजार रुपये, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।