Jammu Kashmir Crime: जम्मू में 7वीं की छात्रा से गैंगरेप, दो आरोपी गिरफ्तार; बीमार पड़ी पीड़िता
जम्मू में बागे बाहु पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ सातवीं कक्षा की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। पीड़िता की मां ने शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी रोहित कुमार और उसके दोस्त ने उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर दुष्कर्म किया और पहले भी शोषण किया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू के बागे बाहु पुलिस ने दो युवकों पर सातवीं कक्षा की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने पीड़ित छात्रा की मेडिकल जांच करवाकर मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। सब डिवीजनल पुलिस आफिसर सिटी ईस्ट शहजान भट्ट का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
थाने में दर्ज शिकायत में छात्रा की माता ने बताया कि उनकी बेटी सातवीं कक्षा की छात्रा है। घर से बाहु फोर्ट जाने के लिए निकली थी। इस दौरान रास्ते में उसे गोरखा नगर निवासी रोहित कुमार और उसका एक दोस्त काजू बहला-फुसलाकर उनकी बेटी को अपने साथ ले गए।
इस दौरान दोनों आरोपितों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं आरोपितों ने इससे पूर्व भी कई बार उनकी बेटी का शारीरिक शोषण किया है, जिससे वह बीमार हो गई है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए बागे बाहु पुलिस ने दोनों आरोपितों के विरुद्ध दुष्कर्म करने और नाबालिग का शोषण करने के लिए बनाए गए विशेष कानून पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि पीड़ित छात्रा को जल्द कोर्ट में पेश कर जज के सामने उसके बयान दर्ज करवाएं जाएंगे।
इसके साथ छात्रा की मानसिक स्थिति को ठीक बनाए रखने के लिए गैर सामाजिक संगठन से उसकी काउंसलिंग भी करवाई जाएगी। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आरोपितों के विरुद्ध रोष व्याप्त है। उन्होंने पुलिस से दोनों आरोपितों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।