Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुच्छेद 370 हटने के 6 साल: 'मजबूत हुआ JK से देश का रिश्ता', BJP नेता बोले- राज्य का दर्जा बहाल होगा तो सबको देंगे बधाई

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 05:00 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा फिर से मिलने की अटकलों के बीच भाजपा नेता अशोक कौल ने कहा कि पार्टी इस कदम का स्वागत करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री पहले ही राज्य का दर्जा बहाल करने की बात कह चुके हैं। कौल ने अनुच्छेद 370 के हटने से जम्मू-कश्मीर के भारत में पूर्ण एकीकरण और विकास में आने वाली बाधाओं के दूर होने की बात भी कही।

    Hero Image
    राज्य का दर्जा बहाल होगा तो सबको बधाई देगी भाजपा: अशोक कौल

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल होने की अटकलों के बीच भाजपा के संगठन महामंत्री अशोक कौल ने कहा है कि ऐसा होने की स्थिति में पार्टी सबको बधाई देगी। सोमवार को अटकलों का बाजार गर्म रहा है कि जम्मू कश्मीर से 370 हटाए जाने की वर्षगांठ पर पांच अगस्त को राज्य दर्जे के बहाली की घोषणा हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पर संगठन महामंत्री अशोक कौल ने कहा है कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन ऐसा होना बहुत खुशी की बात होगा। कौल ने कहा कि प्रधानमंत्री व गृह मंत्री पहले ही कह चुके हैं कि राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा। लेकिन मुझे नहीं पता कि कब होगा। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने से जम्मू-कश्मीर शेष भारत के साथ पूरी तरह से एकीकृत हो गया है।

    विकास में बाधा डालने वाले कई कठोर कानूनों को हटा दिया गया है। जम्मू-कश्मीर के नेताओं द्वारा नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात पर टिप्पणी करते हुए, कौल ने कहा कि यह एक सकारात्मक कदम है। उन्होंने कहा, यह अच्छी बात है कि वे दिल्ली में उनसे मिल रहे हैं। अमित शाह सबके गृह मंत्री हैं।