Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DDC Election : प्रदेश में पांचवें चरण में फिर उमड़ा जोश, पुंछ में रिकार्ड तोड़ 71.62 प्रतिशत मतदान हुआ

    By VikasEdited By:
    Updated: Thu, 10 Dec 2020 08:52 PM (IST)

    रवार को जिला विकास परिषद के पांचवें चरण के चुनाव में प्रदेश भर में 37 सीटों के लिए 51 प्रतिशत मतदान हुआ है। प्रदेश चुनाव आयुक्त केके शर्मा ने बताया कि अब तक चुनावी प्रक्रिया पूरी तरह से शांतिपूर्वक ढंग से जारी है।

    Hero Image
    देश चुनाव आयुक्त केके शर्मा ने बताया कि अब तक चुनावी प्रक्रिया पूरी तरह से शांतिपूर्वक ढंग से जारी है

    जम्मू, जेएनएन । जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद हर कोई प्रदेश में शांति की कामना कर रहा है। यही वजह है कि प्रदेश में पहली बार जिला विकास परिषद के चुनाव जारी है जिसमें मतदाता रिकार्ड तोड़ संख्या में भाग लेकर अपने क्षेत्र को विकास की नई राह पर चलता हुआ देखना चाहते हैं। अब हर किसी की चाहत है कि उसका क्षेत्र विकास के नाम से अन्य क्षेत्रों की तुलना में कहीं पिछड़कर न रह जाए। यही वजह है कि वीरवार को जिला विकास परिषद के पांचवें चरण के चुनाव में प्रदेश भर में 37 सीटों के लिए 51 प्रतिशत मतदान हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश चुनाव आयुक्त केके शर्मा ने बताया कि अब तक चुनावी प्रक्रिया पूरी तरह से शांतिपूर्वक ढंग से जारी है। कश्मीर में ठंड के बावजूद मतदाताओं का हौसला देखती ही बनता था। आज प्रदेश की 37 सीटों जिसमें कश्मीर संभाग की 17 सीटों और जम्मू संभाग की 20 सीटों के लिए कुल 51.20 प्रतिशत मतदान हुआ है। जम्मू संभाग में कुल मतदान 66.67 प्रतिशत हुआ है। पुंछ जिला में सबसे अधिक रिकार्ड तोड़ 71.62 प्रतिशत मतदान हुआ है। डोडा में 70.95 प्रतिशत और राजौरी जिला में 70.83 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है। वहीं कश्मीर संभाग में कुल 33.57 प्रतिशत मतदान हुआ है। बांडीपोरा में रिकार्ड तोड़ 56.40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। कुपवाड़ा जिला में 52.35 प्रतिशत और बड़गाम जिला में 45.65 प्रतिशत मतदान हुआ है।

    इसी तरह से जम्मू संभाग के सांबा में 64.71 प्रतिशत, ऊधमपुर जिला में 69.47 प्रतिशत, किश्तवाड़ जिला में 68.27 प्रतिशत, रामबन जिला में 67.1, रियासी जिला में 69.11 और कठुआ जिला में 62.36 प्रतिशत मतदान हुआ है।

    प्रदेश चुनाव आयुक्त केके शर्मा ने बताया कि सरपंच और पंच पद के लिए हुए पंचायती उपचुनाव के नतीजे भी जल्द घोषित कर दिए जाएंगे।