Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांबा में 50 आतंकियों ने किया था घुसपैठ का प्रयास, BSF ने किया नाकाम; मिट्टी में मिला दी गई पाकिस्तान की चौकियां

    Updated: Wed, 21 May 2025 11:17 PM (IST)

    बीएसएफ के डीआईजी एसएस मंड ने कहा कि पाकिस्तान ने सांबा में 45-50 आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश की जिसे बीएसएफ जवानों ने नाकाम कर दिया। उन्होंने बताया कि बीएसएफ की गोलाबारी में कई पाकिस्तानी चौकियां तबाह हुईं और रेंजर्स को भागना पड़ा। बीएसएफ पाकिस्तान की किसी भी हिमाकत का जवाब देने के लिए तैयार है। महिला प्रहरियों ने भी वीरता का प्रदर्शन किया।

    Hero Image
    सांबा में 50 आतंकियों ने किया था घुसपैठ का प्रयास, बीएसएफ ने मार भगाया

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी एसएस मंड ने बुधवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से हताश होकर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारी गोलाबारी करने वाले पाकिस्तान ने फिर कोई हिमाकत की तो सीमा सुरक्षा बल के जवान दस गुणा घातक प्रहार करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान ने नौ मई को भारी गोलाबारी की आड़ में सांबा में 45 से 50 आतंकियों की घुसपैठ का प्रयास कराया था। सतर्क सीमा प्रहरियों ने उन पर गोले बरसाकर कइयों के चित्थड़े उड़ा दिए थे। इसके बाद उन्हें कवर फायर दे रही पाकिस्तान की चौकियों को भी मिट्टी में मिलाकर दुश्मन को भागने के लिए मजबूर किया गया था।

    डीआईजी ने सांबा में पत्रकारों को जानकारी दी कि सीमा प्रहरियों की सटीक गोलाबारी से दुश्मन की कई चौकियां तबाह हुई थी। पाकिस्तान के रेंजर्स व सैनिकों को भागकर जान बचानी पड़ी थी। आपरेशन सिंदूर के दौरान सांबा सेक्टर में हमने डेढ़ घंटे की कार्रवाई के दौरान ही दुश्मन को मार भगाया था। डीआइजी ने बताया कि नौ मई की रात को घुसपैठ कर रहे सात से 12 आतंकी, चार के करीब पाकिस्तानी सैनिक, कुछ रेंजर्स के साथ पांच से 10 आतंकियों के गाइडों के भी मारे जाने की सूचना है।

    पाकिस्तान के इन इलाकों में आतंकियों का जमावड़ा

    डीआईजी ने बताया कि हमें इसकी जानकारी थी कि सीमा पार पाकिस्तान के शक्करगढ़ व जफरवाल में आतंकियों का जमावड़ा है। ऐसे में हम तैयार थे। आतंकियों की मंशा घुसपैठ के साथ अग्रिम इलाकों में हमारे जवानों पर हमला करने की थी। हमारे जवानों ने घुसपैठ कर रहे आतंकियों के साथ उन्हें कवर फायर दे रही पाकिस्तान की चौकियों पर सटीक गोलाबारी की।

    इसमें कई आतंकी मारे गए। उन्होंने बताया कि सांबा के साथ जम्मू सेक्टर में भी सीमा प्रहरियों ने पाकिस्तान को ठंडा किया। सीमा प्रहरियों की सटीक गोलाबारी में 4-5 पाकिस्तानी चौकियां तबाह हुई। उन्होंने बताया कि सीमा सुरक्षा बल के सटीक प्रहारों से पाकिस्तान की दंदार, भूरा चक, लहरीकरां, टीपू, शौकत व अन्य कुछ पोस्टों पर भारी नुकसान हुआ है।

    इन चौकियों से दुश्मन के सैनिक जान बचाने के लिए भागे। उन्हें जबरदस्त नुकसान हुआ था, लेकिन सांबा में किसी का कोई नुकसान नहीं है। डीआइजी ने कहा कि जवानों में बहुत जोश है। अगर फिर कोई साजिश हुई तो हमें स्पष्ट निर्देश है कि दस गुणा अधिक घातक प्रहार होगा।

    महिला सीमा प्रहरियों की वीरता को सलाम

    डीआईजी ने बताया कि महिला सीमा प्रहरियों ने भी अग्रिम इलाकों में कंधे से कंधा मिलकर दुश्मन को मार भगाया। हम उनकी वीरता को सलाम करते हैं। वे देश की बेटियों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। हम किसी भी प्रकार के हालात का सामना करने के लिए दिन रात तैयारी कर रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई के दौरान हमारे अधिकारी भी चौकियों पर सीमा प्रहरियों के साथ थे।