Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu: BSF की 46वीं, 12वीं बटालियन ने चिकित्सा शिविर आयोजित कर मनाया 57वां स्थापना दिवस

    By Vikas AbrolEdited By:
    Updated: Sat, 27 Nov 2021 11:06 AM (IST)

    बीएसएफ की ओर से गांव के जरुरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री भेंट की गई जबकि ठंड से बचाव के लिए कम्बल इत्यादि भी दिए गए। इस मौके पर डीआइजी राकेश नेगी सुंदर ...और पढ़ें

    Hero Image
    रुरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री भेंट की गई जबकि ठंड से बचाव के लिए कम्बल इत्यादि भी दिए गए।

    परगवाल, संवाद सहयोगी । भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे झिड़ी गांव में बीएसफ की 46वीं और 12वीं बटालियन ने मनाया 57वां स्थापना दिवस।बीएसफ और अन्य कई कलाकारों ने दी रंग-बिरंगी प्रस्तुति दी। इस दौरान मेडिकल कैम्प का भी आयोजन किया गया। इसमें मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें मुफ्त में दवाएं भी उपलब्ध करवाई गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएसएफ की ओर से गांव के जरुरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री भेंट की गई जबकि ठंड से बचाव के लिए कम्बल इत्यादि भी दिए गए। इस मौके पर डीआइजी राकेश नेगी सुंदरबनी सेक्टर और बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। वही गांव के लोगों ने बीएसएफ द्वारा इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सराहना की। उन्होंने उम्मीद जताई कि बीएसएफ की ओर से समय-समय पर लोगों को लिए मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाना चाहिए। 

    इसी बीच भारतीय सेना और जिला प्रशासन सांबा द्धारा बड़ी ब्रह्मणा सेना के कैंप में एक प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें सेना द्धारा इस्तेमाल में लाए जाने वाले हथियार और कईं उपकरण दिखाए गए । इस प्रदर्शनी मेले में जम्मू एवं सांबा जिला के सीमावर्ती गांव के बच्चों के साथ-साथ आर्मी स्कूल बड़ी ब्रह्मणा के विद्यार्थियों सहित करीब 150 बच्चों ने हिस्सा लिया । सेना के उच्च अधिकारियों एवं विशेषज्ञों द्धारा बच्चों को भाषण भी दिया गया। इसमें उन्होंने विश्लेषण में बताया कि कैसे बच्चे सेना में भर्ती हो सकते हैं और अपने देश की सेवा कर सकते हैं।