Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Train Cancelled: बारिश के कारण जम्मू में रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित, 34 ट्रेनें हुई रद

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 09:36 AM (IST)

    जम्मू में बारिश से रेल ढांचे को भारी नुकसान हुआ है जिसके चलते उत्तरी रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। सितंबर के अंत तक जम्मू श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा और शहीद कैप्टन तुषार महाजन रेलवे स्टेशन से चलने वाली 34 ट्रेनों को रद कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त 12 ट्रेनें जम्मू तक नहीं आएंगी उन्हें रास्ते में ही रोककर वापस भेज दिया जाएगा।

    Hero Image
    बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित, 34 ट्रेन रद

    जागरण संवाददाता, जम्मू। बारिश की मार से जम्मू में रेल ढांचा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। इसकी मरम्मत के लिए अभी रेलवे को आने वाले दिनों में जद्दोजहद करनी होगी। यही कारण है उत्तरी रेलवे ने जम्मू, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा, शहीद कैप्टन तुषार महाजन रेलवे स्टेशन से चलने वाली 34 ट्रेन (आने व जाने वाली मिलाकर 68) को सितंबर के अंतर तक रद करने की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, 12 ट्रेनों (आने व जाने वाली मिला कर 24) जम्मू तक नहीं आएगी और रास्ते में ही उन्हें रोक कर वापस अपने गंतव्य की ओर रवाना कर दिया जाएगा। रद होने वाली प्रमुख ट्रेनों में जम्मू धनबाद, जबलपुर श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा, एक्सप्रेस, जम्मू काठगोदाम गरीब रथ, जम्मू सराय रोहिल्ला दुरंतो एक्सप्रेस, अर्चना एक्सप्रेस, पूजा एक्सप्रेस, जम्मू नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, स्वराज एक्सप्रेस, सर्वोदय एक्सप्रेस, हापा एक्सप्रेस, कालिका श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस, हावड़ा जम्मू तवी एक्सप्रेस, हेमकुंड एक्सप्रेस, शालीमार एक्सप्रेस, मौर्य ध्वज, विवेक एक्सप्रेस, जन्मभूमि एक्सप्रेस, कोटा श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा साप्ताहिक रेलगाड़ी, दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन एक्सप्रेस, सराय रोहिल्ला उधमपुर एसी एक्सप्रेस, नई दिल्ली श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस, श्री शक्ति एक्सप्रेस, नई दिल्ली श्री माता वैष्णो देवी वंदे भारत एक्सप्रेस, अमृतसर श्री माता वैष्णो देवी वंदे भारत एक्सप्रेस को दोनों ओर से रद किया जा रहा है।

    वहीं, जम्मू की बजाए पंजाब या अंबाला से रवाना होने वाली प्रमुख ट्रेनों में जम्मू मेल, जम्मू पूर्ण झेहलम एक्सप्रेस, अंडमान एक्सप्रेस, भगत-दे-कोठे जम्मू एक्सप्रेस, बेगमपुरा एक्सप्रेस, हिमगिरी एक्सप्रेस, अमरनाथ एक्सप्रेस, जम्मू गोरखपुर एक्सप्रेस, टाटा मूरी, सियालदह जम्मू तवी हमसफर, लोहित एक्सप्रेस, काठगोदाम श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा, मालवा एक्सप्रेस शामिल है।