Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agniveer: जम्मू कश्मीर व लद्दाख के 34 हजार युवा अग्निवारी बनने को तैयार, 17 अप्रैल से शुरू होगी परीक्षा

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Thu, 13 Apr 2023 07:42 PM (IST)

    Agniveer कश्मीर व लद्दाख के करीब 10 हजार युवाओं ने अग्निवीर बनने के लिए आवेदन किया है। यह पहली बार है जब सेना अग्निवीरों के लिए पहले लिखित परीक्षा हो ...और पढ़ें

    Hero Image
    जम्मू कश्मीर व लद्दाख के 34 हजार युवा अग्निवारी बनने को तैयार

    जम्मू, राज्य ब्यूरो। जम्मू कश्मीर और लद्दाख के करीब 34 हजार युवा भारतीय सेना में अग्निवीर बनने की तैयारी में हैं। इन युवाओं ने अग्निपथ योजना के तहत भर्ती होने के लिए आवेदन किया है। इनकी परीक्षाएं 17 अप्रैल से शुरू होगी जो 26 अप्रैल तक चलेगी। दोनों प्रदेशों में परीक्षा के लिए 18 केंद्र बनाए गए हैं। इस बार लद्दाख में लेह व कारगिल जिले में भी दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षा केंद्रों में अधिक भीड़ ने हो इसलिए जम्मू व कश्मीर के केंद्रों में जिलेवार के युवाओं को अलग-अलग दिन बुलाया गया है। कश्मीर संभाग में श्रीनगर, बडगाम व बारामुला जिले में 12 परीक्षा केंद्र हैं। वहीं, जम्मू संभाग के युवाओं के लिए चार परीक्षा केंद्र जम्मू व सांबा जिले में बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे। जम्मू संभाग के विभिन्न जिलों के करीब 24 हजार युवा परीक्षा देंगे। आवेदन करने वाले अधिकतर युवा दूरदराज क्षेत्रों के हैं।

    10 हजार युवाओं ने किया है आवेदन

    वहीं, कश्मीर व लद्दाख के करीब 10 हजार युवाओं ने अग्निवीर बनने के लिए आवेदन किया है। यह पहली बार है जब सेना अग्निवीरों के लिए पहले लिखित परीक्षा हो रही है। इसके पहले फिजिकल टेस्ट सबसे पहले कराया जाता था, लेकिन अब परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को ही फिजिकल व मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।कश्मीर के पीआरओ डिफेंस लेफ्टिनेंट कर्नल एमरान मुसावी का कहना है कि युवाओं में सेना में अग्निवीर बनने को लेकर बहुत उत्साह है।

    सेना भर्ती के लिए हो गई पूरी तैयारी

    सेना भर्ती कार्यालय की ओर से पूरी तैयारी की गई है। कई जगहों पर सेना ने अग्निवीर बनने के लिए उत्साह दिखा रहे युवाओं के लिए ट्रेनिंग कार्यक्रमों का भी आयोजन किया था। इस समय जम्मू कश्मीर व लद्दाख के अग्निवीरों का पहला बैच देश के 35 केंद्रों में प्रशिक्षण ले रहे हैं। जल्द ही यह बैच प्रशिक्षण के बाद तैनात हो जाएगा। दूसरे बैच के लिए युवाओं की लिखित परीक्षा के परिणाम मई में जारी होंगे। इसके बाद फिजिकल व मेडिकल टेस्ट होंगे।