Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू के नरवाल में मिले 3 जिंदा मोर्टार शेल, इलाके में दहशत का माहौल; सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

    Updated: Wed, 28 May 2025 06:47 PM (IST)

    जम्मू के नरवाल इलाके में आरटीओ ऑफिस के नजदीक तीन जिंदा शेल मिलने से दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने संदिग्ध वस्तु देखी और पुलिस को खबर की। बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर इलाके को घेर लिया और शेल को निष्क्रिय कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान जारी है।

    Hero Image
    नरवाल में झाड़ियों से मिले शेल को बाहरी निकालते पुलिस कर्मी।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। शहर के नरवाल क्षेत्र में मंगलवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई जब आरटीओ कार्यालय के पास एक के एक तीन जिंदा शेल बरामद हुआ। यह घटना करीब 1:45 बजे सामने आई, जब स्थानीय लोगों ने एक संदिग्ध वस्तु देखी और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस चौकी नरवाल की टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेरकर सुरक्षा सुनिश्चित की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया, जो शेल को निष्क्रिय करने की प्रक्रिया में जुटा गया। बम स्कवाड ने आस-पास के इलाके को खाली करवाया और सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि न हो। इसके बाद इन शेल को एक रिक्त स्थान में ले जा कर पुलिस ने बम स्कवाड ने धमाका कर उन्हें निष्क्रिय कर दिया।

    प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह शेल हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर उत्पन्न हुई युद्ध जैसी स्थिति के दौरान प्रयोग में लाया गया माना जा रहा है। हालांकि, पुलिस और सुरक्षाबलों द्वारा इसकी विस्तृत जांच की जा रही है कि यह शेल वहां कैसे पहुंचा और क्या यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा था।

    एसएचओ त्रिकुटा नगर राजेश जसरोटिया का कहना है कि इस संवेदनशील मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। इसके साथ ही आस-पास के इलाकों में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं और भी इस प्रकार की कोई वस्तु न हो। इस घटना के चलते क्षेत्र में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया था। हालांकि, सुरक्षा बलों की तुरंत कार्रवाई से स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया है। स्थानीय लोगों से भी सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई है।

    सबसे पहले एक मोटर मिस्त्री की नजर पड़ी

    नरवाल आरटीओ कार्यालय के पास झाड़ियों में छिपे इस जिंदा शेल को सबसे पहले एक स्थानीय मोटर मिस्त्री ने देखा। उसने जब झाड़ियों में चमकती हुई संदिग्ध वस्तु देखी तो पास जाकर जांच की, जिसके बाद उसे शंका हुई। उसने तुरंत आसपास के लोगों को बुलाया और देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने बिना देरी किए पुलिस को सूचना दी, जिससे समय पर कार्रवाई संभव हो सकी।

    एक और पहलु पर जांच कर रही पुलिस

    नरवाल इलाके में कई कबाड़ियों की दुकान है। पुलिस यह एंगल पर भी जांच कर रही है कि किसी कबाड़ी ने अपने जहां बाहर से कबाड़ लाया होगा। कबाड़ की जांच के दौरान उसमें से शेल निकले होंगे और उसने पुलिस को सूचित करने की बजाए इन्हें चुप-चाप झाड़ियों में फेंक दिया होगा।

    comedy show banner
    comedy show banner