Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे का बड़ा कदम: जम्मू में फंसे 2600 यात्री स्पेशल ट्रेनों से अपने गंतव्य की ओर रवाना, आज ये ट्रेनें रहेंगी रद

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 11:31 AM (IST)

    जम्मू में बारिश के कारण फंसे यात्रियों के लिए रेलवे ने दो विशेष ट्रेनें चलाईं। गुरुवार को 2600 यात्री इन ट्रेनों से वाराणसी और नई दिल्ली के लिए रवाना हुए। ट्रेन संख्या 02238 जम्मू तवी-वाराणसी दोपहर 3 बजे रवाना हुई जिससे वाराणसी जाने वाले यात्रियों को राहत मिली। वहीं ट्रेन संख्या 04680 जम्मू तवी-नई दिल्ली शाम 430 बजे रवाना हुई।

    Hero Image
    जम्मू में फंसे 2600 यात्री स्पेशल ट्रेनों से अपने गंतव्य की ओर रवाना। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, जम्मू। तीन दिन तक लगातार हुई बारिश के चलते रेल यातायात प्रभावित होने से बड़ी संख्या में यात्री जम्मू में फंस गए हैं। इन यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने विशेष कदम उठाते हुए जम्मू से दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को दो विशेष ट्रेनों से 2600 यात्री अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए। यह दोनों रेलगाड़ियां जम्मू रेलवे स्टेशन से यात्रियों को लेकर लिए रवाना हुई।

    विशेष ट्रेन संख्या 02238 जम्मू तवी–वाराणसी दोपहर तीन बजे जम्मू तवी रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। इस ट्रेन को उसी रूट से चलाया गया, जिस मार्ग से नियमित रूप से चलने वाली ट्रेन संख्या 12238 गुजरती है। इससे वाराणसी एवं आसपास के क्षेत्रों की ओर जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिली। वहीं दूसरी विशेष ट्रेन संख्या 04680 जम्मू तवी–नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल के रूप में चलाई गई।

    यह ट्रेन गुरुवार शाम चार 30 मिनट पर जम्मू तवी से रवाना हुई। मार्ग में यह ट्रेन कठुआ, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना जंक्शन, अंबाला कैंट और पानीपत जंक्शन पर रुकते हुए नई दिल्ली की ओर रवाना हुई।

    हालांकि, इस ट्रेन को पहले सुबह 11 बजे चलाया जाना था, लेकिन कटड़ा से आने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इसे दोपहर दो बजे चलाने की घोषणा की गई, लेकिन शाम 4:30 बजे रवाना हुई। रेलवे प्रशासन का कहना है कि लगातार बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित हुआ है, जिससे बसों और अन्य साधनों से यात्रा मुश्किल हो गई है।

    आज ये ट्रेनें रहेंगी रद

    रद ट्रेनों में नई दिल्ली-जम्मू तवी राजधानी एक्सप्रेस (12425), शालीमार-मालानी एक्सप्रेस (14661), बीकानेर-जम्मू तवी-बीकानेर एक्सप्रेस (14803), दिल्ली सराय रोहिल्ला-जम्मू तवी दुरंतो एक्सप्रेस (12265), अजमेर-जम्मू तवी पूजा एक्सप्रेस (12413), कानपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस (12469),

    अहमदाबाद-जम्मू तवी एक्सप्रेस (19223), नांदेड़-जम्मू तवी हमसफर एक्सप्रेस (12751), कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस (13151), पुणे-जम्मू तवी एक्सप्रेस (11077), हावड़ा-जम्मू तवी हिमगिरी एक्सप्रेस (12331), टाटा नगर-जम्मू तवी एक्सप्रेस (18101),

    नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (22439), अमृतसर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा वंदे भारत (26405), कालका-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस (14503), शक्ति एक्सप्रेस नई दिल्ली-माता वैष्णो देवी कटड़ा (22461),

    हेमकुंट एक्सप्रेस (14609), उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12445), सुल्तानपुर-माता वैष्णो देवी कटड़ा जम्मू मेल (20433), गाजीपुर- माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस (14611), मालवा एक्सप्रेस (12919), स्वराज एक्सप्रेस (12471), कन्याकुमारी-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा हिमसागर एक्सप्रेस (16317) को रद किया गया है।

    कुछ ट्रेनों को मार्ग में ही रोक कर वहां से ही चलाया जाएगा। इनमें वाराणसी–जम्मू तवी एक्सप्रेस (12237) अंबाला तक आएगी। टाटा नगर-जम्मू तवी एक्सप्रेस (18101) अमृतसर आएगी। जम्मू-वाराणसी एक्सप्रेस (12238) अंबाला तक आएगी।

    जम्मू-संबलपुर एक्सप्रेस (18310) अमृतसर से चलाया जाएगा। जम्मू-कोलकाता एक्सप्रेस (13152) लुधियाना से, जम्मू-पुणे झेलम (11078) अंबाला से चलाई जा रही है।