Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर के 8 लाख 80 हजार किसानों के खातों में पहुंचे 184 करोड़, PM मोदी ने की किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 11:41 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 8.80 लाख किसानों के खातों में 184 करोड़ रुपये की 20वीं किस्त जमा की गई। कृषि मंत्री जावीद अहमद डार ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि का उद्देश्य किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है जिससे कृषि अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिले। यह योजना जम्मू-कश्मीर के किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण सहारा है।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर के 8.80 लाख किसानों को मिले 184 करोड़ रुपये। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 20वीं किस्त के रूप में जम्मू-कश्मीर के 8.80 लाख किसानों के बैंक खातों में सीधे 184 करोड़ रुपये जमा किए गए हैं।

    कृषि उत्पादन, ग्रामीण विकास, पंचायती राज सहकारिता एवं चुनाव विभाग मंत्री जावीद अहमद डार ने शनिवार को शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कश्मीर में राष्ट्रीय स्तर की वर्चुअल बैठक में भाग लिया जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजना की 20वीं किस्त जारी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एक प्रमुख केंद्रीय क्षेत्र योजना है जिसका उद्देश्य देश भर के सभी भूमिधारक किसान परिवारों को सुनिश्चित आय सहायता प्रदान करना है।

    इस योजना के तहत पात्र किसानों को तीन समान किस्तों में प्रति वर्ष 6000 मिलते हैं जो सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित किए जाते हैं। इस पहल को किसानों को कृषि इनपुट लागत को पूरा करने, उत्पादकता बढ़ाने और वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करने में सक्षम बनाने के लिए डिजाइन किया गया है।

    फरवरी 2019 में अपनी शुरुआत के बाद से पीएम किसान योजना दुनिया भर के किसानों के लिए सबसे बड़े प्रत्यक्ष आय सहायता कार्यक्रमों में से एक बन गई है जिससे लाखों किसान परिवारों को लाभ हुआ है और कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में योगदान मिला है।

    20वीं किस्त जारी होने के साथ यह योजना जम्मू-कश्मीर के किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण सहारा बनी हुई है जहां कृषि अर्थव्यवस्था का एक प्रमुख स्तंभ बनी हुई है।