Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर में हालात जल्द बेहतर होंगे : डॉ. जितेन्द्र सिंह

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 01 May 2017 01:00 AM (IST)

    राज्य ब्यूरो, जम्मू : प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार

    कश्मीर में हालात जल्द बेहतर होंगे : डॉ. जितेन्द्र सिंह

    राज्य ब्यूरो, जम्मू : प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार व भाजपा कश्मीर के हालात को लेकर चिंतित हैं। केंद्र सरकार जल्द ही राज्य सरकार के सहयोग से हालात बेहतर बनाने की दिशा में कार्रवाई करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के विभिन्न राज्यों में प्रवास करने का कार्यक्रम जम्मू से शुरू करना साबित करता है कि वह राज्य को कितनी अहमियत देते हैं। वह रविवार दोपहर पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। डॉ. सिंह ने रविवार दोपहर राष्ट्रीय अध्यक्ष के सम्मान में अपने आवास पर दोपहर के भोज का आयोजन किया था। इसमें भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

    इससे पूर्व उन्होंने कहा कि कश्मीर के आम लोग और युवा हालात की बेहतरी चाहते हैं। मुट्ठी भर लोग उन्हें गुमराह कर रहे हैं। युवा वर्ग को मुख्यधारा में आना चाहिए।

    वहीं, फारूक अब्दुल्ला के केंद्र सरकार के कुपवाड़ा में सैनिकों की मौत को सुकमा आतंकवादी हमले से अधिक महत्व देने पर डॉ. सिंह ने कहा कि शहादत तो शहादत है, चाहे वह देश के किसी भी कोने में हो। फारूक को घेरते हुए उन्होंने कहा कि नेकां नेता कश्मीर व जम्मू में कुछ और दिल्ली में कुछ और बयान देने के लिए मशहूर हैं।

    कश्मीर में हालात बेहतरी के लिए बातचीत शुरू करने के मुद्दे पर डॉ. सिंह ने कहा कि इस पर वह कुछ नहीं बोल सकते। इसके लिए गृह मंत्रालय है।