पाकिस्तान ने दर्जनों गांव खाली करवाए
भूषण कुमार, रामगढ़ पाकिस्तानी रेंजरों ने अपने क्षेत्र के दर्जनों गावों को खाली करवाना शुरू कर दिया ...और पढ़ें

भूषण कुमार, रामगढ़
पाकिस्तानी रेंजरों ने अपने क्षेत्र के दर्जनों गावों को खाली करवाना शुरू कर दिया है। मंगलवार सुबह जब भारतीय सीमा पोस्ट पर आतंकियों ने हमला करने की कोशिश की, तो उससे पहले पाकिस्तान के गांवों को खाली करवाने की कार्रवाई शुरू हो चुकी थी।
सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान पाच किमी दायरे में पड़ते गाव लैडी कला, चक जंगू, गलाड़ टाडा, भोइ ब्राह्माणा, फतहेपुर टिब्बा, दैरों वाला, दनोट, सैदावाली सहित अन्य को खाली करवा कर लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेज चुका है। पाक रेंजरों की इस कार्रवाई को देखते हुए भारतीय सीमा सुरक्षा बल ने भी अग्रिम सीमात गावों के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। पहले भी नवंबर में पाक रेंजरों ने कई बार अपने क्षेत्र के गावों को खाली करवाया है। उधर, सीमा सुरक्षा बल पोस्ट पर आतंकी हमले की आशका पिछले कई दिनों से जताई जा रही थी। खुफिया एजेंसियों को घुसपैठ होने का अंदेशा हो चुका था। मगर आतंकियों ने अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देकर भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कर ली, लेकिन समय रहते आतंकियों की गतिविधियों को भांप लिया गया। अगर सरहद की सुरक्षा में जरा भी चूक हो जाती तो भारतीय सीमा पोस्ट एसएमपुर, फतवाल, चमलियाल, कंदराल पर फिदायीन हमले हो सकते थे। मारे गए आतंकियों से बरामद हथियार व गोलाबारूद यही दर्शाते हैं कि यह तीनों आतंकी फिदायीन हमले की फिराक में घुसपैठ कर आए थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।