पांच करोड़ की लागत से खरीदी जा रही 21 क्रिटिकल केयर एम्बुलेंस
राज्य ब्यूरो, जम्मू : स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, आवास एवं शहरी विकास तथा समाज कल्याण राज्य मंत्र
राज्य ब्यूरो, जम्मू : स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, आवास एवं शहरी विकास तथा समाज कल्याण राज्य मंत्री आसिया नक्काश ने राज्य में क्रिटिकल एंबुलेंस को खरीदने के लिए बैठक की। इस दौरान बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग पांच करोड़ रु की राशि से 21 क्रिटिकल एंबुलेंस गाडियों को खरीदने की प्रक्रिया में है। विभाग ने पहले से ही तीन प्रोटोटाइप एंबुलेंस प्राप्त कर ली है। इस सम्बंध में क्वालिटी एश्योरेंस सुनिश्चित करने के लिए विषेशज्ञों की कमेटी गठित की जा चुकी है। कमेटी दो सप्ताह के भीतर इस की रिपोर्ट पेश करेगी। आसिया ने कहा कि क्रिटिकल एंबुलेंस सेवा को चलाने के लिए चालकों, पैरा मेडिकस के साथ प्रशिक्षित स्टाफ होना चाहिए। एंबुलेंस गाड़ियों की खरीद के महत्व पर रोशनी डालते हुए मंत्री ने कहा कि इस सेवा का उद्देष्य दुर्घटना जैसे आपातकालीन मामलों के दौरान समय पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाना है। बैठक में यह भी बताया गया कि यह सेवा सहायता के लिए मरीजों की स्वास्थ्य सेवा आपूर्ति को भी बढ़ाएगी। एंबुलेंस गाड़ियों को जीपीएस के साथ कार्यशील बनाया गया है। क्रिटिकल एंबुलेंस गाडियों की खरीद के अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग ने पहले से ही मौजूदा स्वास्थ्य सुविधा व्यवस्था में वृद्धि लाने के लिए 14 करोड़ रु की राशि से 136 एम्बुलेंस गाड़िया खरीदी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।