प्रिया सेठी ने लिया कॉलेज में चल रहे विकास कार्यो का जायजा
जागरण संवाददाता, जम्मू : शिक्षा राज्य मंत्री प्रिया सेठी ने एमएएम कॉलेज का दौरा कर वहां चल रहे विकास
जागरण संवाददाता, जम्मू : शिक्षा राज्य मंत्री प्रिया सेठी ने एमएएम कॉलेज का दौरा कर वहां चल रहे विकास कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने पूरे कैंपस का दौरा किया और काम को जल्द पूरा करने के निर्देश जारी किए।
इस मौके पर प्रिया सेठी ने कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी बनती है कि विद्यार्थियों को हर सुविधा उपलब्ध करवाई जाए, ताकि उनका विकास हो। उन्होंने कॉलेज में बन रहे स्विमिंग पुल के कार्य का जायजा लेने के बाद निर्देश जारी किए कि वहां पर चेंजिंग रूम भी बनवाया जाए। उन्होंने सभी कक्षाओं में बिजली व वेंटिलेशन के प्रबंध करने के निर्देश भी जारी किए। इसके अलावा उन्होंने कॉलेज की लाइब्रेरी, लेबोरेटरी, व इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण भी किया। उन्होंने बताया कि सरकार कॉलेज के सौंदर्यीकरण को लेकर भी कार्य कर रही है, ताकि कॉलेज को और बेहतर बनाया जा सके। उन्होंने कॉलेज में विद्यार्थियों के मानसिक विकास के लिए डिबेट , संगोष्ठियां, स्पोर्ट्स प्रतियोगिता आदि करवाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।