Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्यावरण को हरा-भरा रखने के लिए पेड़ लगाएं : गुप्ता

    By Edited By:
    Updated: Mon, 25 Jul 2016 01:00 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, जम्मू : दैनिक जागरण के पौधरोपण अभियान से बड़ी संख्या में लोग जुड़ने लगे हैं। रविवार क

    जागरण संवाददाता, जम्मू : दैनिक जागरण के पौधरोपण अभियान से बड़ी संख्या में लोग जुड़ने लगे हैं। रविवार को बख्शी नगर स्थित म्यूनिसिपल पार्क में पौधरोपण अभियान चलाया गया, जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। वहीं बच्चों की भी अच्छी भागेदारी रही। पार्क में पौधरोपण से पहले क्षेत्र के लोगों और बच्चों ने पेड़ लगाओ और पेड़ बचाओ की शपथ ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, आसपास क्षेत्र के लोगों ने भी पौधरोपण के लिए संकल्प लिया। रिटायर्ड प्रिंसिपल एएमटी स्कूल राजकुमार गुप्ता ने कहा कि पेड़ों से ही समाज की शान है। शहरों में तो पेड़ अधिक से अधिक होने चाहिए ताकि वातावरण हरा-भरा रहे और लोगों को शुद्ध वायु मिलती रहे। हरा-भरा वातावरण हो तो इंसान को सुकून मिलता है और वह प्रकृति से जुड़ा रहता है। वर्तमान में शहरों में काफी भवन बन रहे हैं, ऐसे में अधिक से अधिक पेड़ हों। इसका पूरा ख्याल रखा जाना चाहिए। गुप्ता ने कहा कि दैनिक जागरण का पौधरोपण अभियान सराहनीय है।

    वहीं, मौके पर पेड़ परिचर्चा कार्यक्रम भी चला जिसमें आसपास के वातावरण में लगे विभिन्न पेड़ों की महत्ता पर चर्चा की गई। लोगों ने कहा कि पेड़ ही इंसान का सच्चा साथी है, जो पर्यावरण को बचाए रखता है।

    ----------------------

    फोटो सहित

    पौधरोपण करने से पार्क में और हरियाली आएगी। हर इंसान को पौधरोपण करने के लिए आगे आना चाहिए। यह पर्यावरण के संरक्षण का सवाल है। वहीं, हरा-भरा वातावरण क्षेत्र की रौनक को बढ़ाता है।

    -अनमोल महाजन

    --------------------------

    फोटो सहित

    पेड़ से ही इंसान का जीवन है। अधिक पेड़-पौधे होंगे तो पर्यावरण भी बना रहेगा। अधिक से अधिक पेड़ लगाना ही सबके हित में है। वहीं, लोगों को और ज्यादा जागरूक किया जाना चाहिए। यह पेड़ ही हैं, जो क्षेत्र को हरा-भरा बनाए रखते हैं।

    -केदार नाथ गुप्ता

    --------------------------

    फोटो सहित

    पार्क में पेड़ लगाने से हरियाली और बढ़ेगी। शहर में जहां खाली जगह मिले, वहां पेड़ लगाए जाने चाहिए। शहर में काफी वाहन चलते हैं और सारा धुंआ वातावरण में घुल-मिल जाता है। ऐसे में यही पेड़ हमें प्रदूषित वातावरण से बचा सकते हैं। शहर में बड़े-बड़े भवन बनाना आज की जरूरत है, मगर पर्यावरण को बचाना भी तो समाज के लोगों का ही काम है। इसलिए अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाने चाहिए।

    - राज कुमार गुप्ता, रिटायर्ड प्रिंसिपल एएमटी स्कूल।

    --------------------------

    फोटो सहित

    मुझे प्रसन्नता है कि पौधरोपण कार्यक्रम चलाया गया। पार्क में और ज्यादा हरियाली आएगी और आसपास के लोगों को अच्छा वातावरण मिलेगा। इंसान को पेड़ों की महत्ता के बारे में जानना चाहिए।

    -जगत सिंह

    ---------------

    फोटो सहित

    हर इंसान को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। अगर हर आदमी जागरूक हो जाए तो चारों तरफ हरियाली होगी और पर्यावरण बना रहेगा। बच्चों के माध्यम से हम अधिक से अधिक लोगों को पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल कर सकते हैं।

    -राजेश गुप्ता

    --------------