युवाओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान : डॉ. जितेंद्र सिंह
राज्य ब्यूरो, जम्मू : प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह का कहना है कि भविष्य म
राज्य ब्यूरो, जम्मू : प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह का कहना है कि भविष्य में युवाओं में मधुमेह के बढ़ते मामलों को कम करना लक्ष्य है। इसके साथ ही बुजुर्गो पर भी नजर रहेगी। चूंकि भारत की 70 फीसद आबादी की आयु 35 वर्ष से कम है। इसलिए युवाओं पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है।
विश्व मधुमेह दिवस पर आयोजित स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन करने के बाद डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार का मुख्य लक्ष्य यह है कि देश के युवा पूरी तरह स्वस्थ हों। मधुमेह सहित उन्हें कोई रोग न हो। वहीं, बेहतर जीवन शैली से लोगों की उम्र भी बढ़ी है। बुजुर्गो की संख्या भी बढ़ रही है। उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना सभी की सामाजिक जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि युवावस्था में ही मधुमेह होने से प्रभावित व्यक्तिको परेशानी नहीं होती बल्कि उसके परिजनों को भी दिक्कतें होती हैं। यह उसकी जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर होता है, लेकिन अगर वह पौष्टिक आहार, पारंपरिक जीवन शैली व अनुशासन भरी जिंदगी व्यतीत करे तो वह भी बेहतर जिंदगी जी सकता है।
उन्होंने कहा कि समय पर खाना, नियमित व्यायाम, योग व तनाव रहित जिंदगी युवाओं व बुजुर्गो दोनों के लिए सही है। उन्होंने हेल्थी एजिंग इंडिया और शक्तिकेंद्र को ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस नई दिल्ली के सहयोग से स्वास्थ्य मेला आयोजित करने के लिए सराहा।
विधानसभा स्पीकर कवींद्र गुप्ता ने भी मेला आयोजित करने के लिए सभी को सराहा। उन्होंने कहा कि समय के साथ हर आयु वर्ग के लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हुए हैं। मेले में डॉ. प्रसून चटर्जी की टीम ने मरीजों की जांच की। मेले में भाजपा के महासचिव अशोक कौल, एमएलसी अशोक खजूरिया व यश पूरी मौजूद थे।
-----
मरीजों की भी जांच की
जम्मू : डॉ. जितेंद्र सिंह ने कैंप का उद्घाटन करने के बाद मधुमेह के मरीजों की भी जांच की। वह प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री बनने से पहले मधुमेह के नेशनल प्रोफेसर थे। मंत्री बनने के बाद भी वह कई बार मरीजों की जांच करते हैं। शनिवार को भी उन्होंने कई मरीजों की जांच की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।