Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu: 152 करोड़ रुपये से की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनेगी 12 सड़कें और एक पुल, इन लोगों को मिलेगा लाभ

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Sun, 18 Feb 2024 03:18 PM (IST)

    जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए खुशखबरी है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत यहां पर 12 सड़कों के साथऔर एक पुल का निर्माण होगा। इसके लिए 152.38 करो ...और पढ़ें

    Hero Image
    Jammu News: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनेगी 12 सड़कें और एक पुल। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ( Pradhanmantri Gram Sadak Yojana) के तहत जम्मू कश्मीर में 12 सड़कों के विस्तारीकरण और एक पुल के परियोजना के पैकेज को मंजूर किया है। इस पर 152.38 करोड़ की लागत का अनुमान है। इससे जम्मू कश्मीर में सड़क संपर्क में बेहतरी आने में मदद मिलेगी। योजना के तहत 134 किलोमीटर लंबी 12 सड़कें बनाई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1750 किलोमीटर लंबी 233 सड़क प्रोजेक्ट, 66 ब्रिज हो चुके मंजूर 

    इसके साथ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 के तहत 1750 किलोमीटर लंबी 233 सड़क प्रोजेक्ट, 66 ब्रिज मंजूर हो चुके हैं। इन पर 2245.46 करोड़ की लागत आएगी। साल 2023 24 के लिए शेष बचे प्रस्ताव जमा करवाए गए थे जिनको 16 फरवरी को मंजूरी मिली है। जम्मू कश्मीर में साल 2001-02 में इस योजना को लांच किया था ताकि सड़क संपर्क को कायम करके गांवों में बस्तियों को जोड़ा जाए।

    2001 की जनगणना के अनुसार जम्मू कश्मीर में 250 प्लस जनसंख्या के आधार पर बस्तियों को जोड़ा जाना था। योजना के पहले व दूसरे कार्यक्रम के तहत 2140 ग्रामीण बस्तियां योजना के दायरे में लाई गई जिसके तहत ग्रामीण विकास मंत्रालय ने 3435 कार्य मंजूर की थी जिसमें 239 पुल, 2741 नए संपर्क कार्य और 684 सड़कों का विस्तार शामिल था।

    यह भी पढ़ें: कार्यकाल पांच साल: सवाल 11, फारूक अब्दुल्ला ने संसद में पूछे अनुच्छेद 370 से लेकर कश्मीरी हिंदुओं के पुनर्वास जैसे प्रश्न

    अभी तक 2118 बस्तियों को जोड़ा

    इनमें 12565 करोड़ रुपये से 19049 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण शामिल था। विकट स्थितियों के बावजूद जम्मू कश्मीर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के पहले और दूसरे चरण में 98.5 प्रतिशत का लक्ष्य हासिल किया। अब तक 2118 बस्तियों को जोड़ा है। शेष बची 23 बस्तियों को मार्च 2024 तक जोड़ने का लक्ष्य है।

    प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण के तहत 521.09 किलोमीटर लंबी सड़कों का विस्तार किया जा चुका है जिस पर 11723. 57 करोड़ खर्च किए जा चुके हैं। साल 2019 से लेकर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जम्मू कश्मीर लगातार प्रगति कर रहा है। नौ हजार किलोमीटर लंबी सड़कें बनाई जा रही है। साल 2020-21 और साल 2021-22 में जम्मू कश्मीर इस योजना में देश में तीसरे स्थान पर रहा है।

    यह भी पढ़ें: Vande Bharat: वंदे भारत के कैंट स्टेशन पर ठहराव को लेकर भाजपा शिष्टमंडल ने की रेल मंत्री से मुलाकात, सौंपा पत्र