विजयपुर में चरम पर पहुंची चुनाव तैयारियां
संवाद सहयोगी, विजयपुर : चौथे चरण के चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही बुधवार को विजयपुर विधानसभा
संवाद सहयोगी, विजयपुर : चौथे चरण के चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही बुधवार को विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी तैयारियां चरम पर पहुंच गई। पूर्व मंत्री व नेकां उम्मीदवार सुरजीत सिंह सलाथिया को छोड़कर अन्य सभी प्रमुख दावेदारों ने बुधवार को नामांकन पत्र भर दिया। नामांकन पत्र भरने वालों में भाजपा के चंद्र प्रकाश गंगा, कांग्रेस प्रत्याशी मंजीत सिंह व पीडीपी प्रत्याशी हरमेश सिंह सलाथिया शामिल हैं।
भाजपा प्रत्याशी चंद्र प्रकाश गंगा बुधवार को विजयपुर में राज्य प्रभारी अविनाश राय खन्ना के साथ नामांकन पत्र भरने पहुंचे। इस मौके पर अन्य कई नेता भी मौजूद थे। सरोर अड्डा से विजयपुर तक रैली निकालने वाले गंगा ने रिटर्निग अधिकारी मुहम्मद यूसुफ मलिक के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन पत्र भरने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए गंगा व खन्ना ने दावा किया कि भाजपा मिशन 44 प्लस का लक्ष्य हासिल कर राज्य में सरकार बनाएगी। इस बीच, कांग्रेस उम्मीदवार मंजीत ने भी शक्ति प्रदर्शन किया। नामांकन पत्र भरने पहुंचे मंजीत सिंह के साथ पूर्व सांसद मदन लाल शर्मा व डॉ. सतपाल मौजूद थे। कांग्रेस नेताओं ने पार्टी को कामयाब बनाने के लिए लोगों का समर्थन मांगा।
वहीं, पीडीपी प्रत्याशी हरमेश सिंह सलाथिया भी पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ रैली में रिटर्निग अधिकारी के कार्यालय में पहुंचे। हरमेश के साथ पीडीपी के वरिष्ठ नेता शांति देवी, वेद महाजन, बाबा चौधरी, जितेंद्र भट्ट, सलीम चौधरी, चंद्र सिंह, यशपाल शर्मा, मदन चौधरी,सुदर्शन चौधरी, अनीता देवी आदि नेता व बड़ी संख्या में कार्यकर्ताआ भी थे। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद सलाथिया ने कहा कि वह सरकारी नौकरी छोड़ लोगों की सेवा करने के उद्देश्य से राजनीति में आए हैं व अगर लोगों ने उन्हें विजयी बनाया तो वह क्षेत्र के विकास व लोगों की भलाई के लिए काम करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।