Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधमपुर-डोडा संसदीय से माघ्रे एसडीपी के प्रत्याशी

    By Edited By:
    Updated: Tue, 25 Mar 2014 01:00 AM (IST)

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, ऊधमपुर-डोडा : संसदीय सीट के लिए सोशलिस्ट डेमोक्रेटिक पार्टी ने डॉ. लियाकत अली माघ्रे को चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा सोमवार को पार्टी अध्यक्ष डॉ. दरक्षां अंद्राबी ने की है। पार्टी ने डॉ. माघ्रे का नाम घोषित कर चुनाव मैदान में अपना दूसरा प्रत्याशी मैदान में उतारा है। इससे पहले पार्टी ने जम्मू-पुंछ संसदीय सीट के लिए सरदार गुरसागर सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू में पार्टी के ऊधमपुर-डोडा संसदीय सीट के लिए डॉ. माघ्रे के नाम की घोषणा करने के बाद डॉ.अंद्राबी ने कहा कि उनकी पार्टी के एजेंडे में अवाम का विश्वास बढ़ा है। उन्होंने अवाम के विकास के लिए सत्ता में बदलाव की जरूरत पर बल दिया। वहीं, नेशनल किसान मजदूर पार्टी ने भी इस मौके पर सोशलिस्टिक पार्टी में विलय की घोषणा की। पार्टी के नेता मुहम्मद इश्तियाक मलिक को पार्टी का संयोजक व जया लाल को माइग्रेंट सैल का चेयरमैन बनाने की भी डॉ. अंद्राबी ने घोषणा की। डॉ. अंद्राबी ने कश्मीर के नेता बिलाल अहमद भट्ट व रफीका का पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया।