दिलशाद शाहीन बनी गृह विभाग में विशेष सचिव
जागरण ब्यूरो, जम्मू : राज्य सरकार ने कश्मीर प्रशासनिक सेवा की अधिकारी दिलशाद शाहीन को गृह विभाग में विशेष सचिव बनाया है। इसके साथ सरकार ने 31 सेक्शन अधिकारियों को तबदील कर दिया।
सरकार ने बुधवार को कानून एवं संसदीय मामलों के विभाग की अधिकारी दिलशाद को गृह विभाग में विशेष सचिव तैनात कर दिया। हाल ही में पदोन्नत की गई शाहीन गृह विभाग में अतिरिक्त सचिव के पद पर तैनात थी। सरकार ने शाहीन को वेतन देने के लिए केएसएस रिजर्व में से फिलहाल एक पद गृह विभाग में ट्रांसफर किया है।
वहीं, सरकार ने विभिन्न विभागों में तैनात 31 सेक्शन अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया। फारूक अहमद को कृषि विभाग से वन विभाग में, राजेंद्र सिंह को बिजली विभाग से एआरआइ ट्रेनिंग व मुहम्मद इकबाल लोन को जीएडी से वित्त विभाग में ट्रांसफर किया गया है। सुरजीत सिंह को तकनीकी शिक्षा, इम्तियाज वानी को गृह, रहमत उल्लाह का चिकित्सा शिक्षा, फैयाज अहमद भट्ट को जीएडी, तरणदीप सिंह को कोऑपरेटिव, अंजू रैना को श्रम, संजय कुमार कौल को गृह व इम्तियाज अहमद राथर को विजिलेंस कमीशन में तैनात किया है।
शाम लाल को उपभोक्ता मामलों, नीरज पंडिता को वन, सईदा हकाक को प्लानिंग, मुहम्मद अरशद जान को समाज कल्याण, इरशादा नजीर को डेंटल कॉलेज श्रीनगर, फिरोज अहमद शेर को उद्योग, अनिल रैना को वित्त, बिशन दास को स्कूली शिक्षा, राजकुमार को जीएडी व अंजली कौल को एसएसआरबी जम्मू में सेक्शन आफिसर बनाया है। लक्ष्मीकांत को चिकित्सा शिक्षा, राजेश कुमार को कृषि, सुभाष चंद्र शर्मा को उद्योग, तसनीम जान को चिकित्सा शिक्षा, अजीत सिंह को जीएडी, शमीमा अख्तर को समाज कल्याण, हफीज उल्लाह पीर को इस्टेट, सईद इशरत परवेज को जीएडी, रमेश कुमार भट्ट को राजस्व व आवास एवं शहरी विकास विभाग में सेक्शन अधिकारी बनाया है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।