Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    J&K News: मेहराज मलिक की गिरफ्तारी के खिलाफ 10 सदस्यीय कानूनी टीम गठित, आम आदमी पार्टी ने की घोषणा

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 05:36 PM (IST)

    आम आदमी पार्टी ने जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष मेहराज मलिक की जन सुरक्षा अधिनियम के तहत हिरासत को चुनौती देने के लिए 10 सदस्यीय कानूनी टीम का गठन किया है। मलिक को डोडा में सार्वजनिक व्यवस्था बिगाड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए।

    Hero Image
    मेहराज मलिक की गिरफ्तारी को चुनौती देगी 10 सदस्यीय कानूनी टीम। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। आम आदमी पार्टी ने रविवार को अपनी जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष और मौजूदा विधायक मेहराज मलिक की सख्त जन सुरक्षा अधिनियम के तहत हिरासत को चुनौती देने के लिए 10 सदस्यीय कानूनी टीम की घोषणा की।

    37 वर्षीय मलिक को आठ सितंबर को डोडा में कथित तौर पर जिले में सार्वजनिक व्यवस्था बिगाड़ने के आरोप में हिरासत में लिया गया था। उनकी हिरासत के बाद हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए जिसके बाद अधिकारियों ने निषेधाज्ञा लागू कर दी और मोबाइल इंटरनेट तथा ब्राडबैंड सेवाएं बंद कर दीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्स पर एक पोस्ट में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री इमरान हुसैन ने अदालत में मलिक का केस लड़ने के लिए एक कानूनी टीम की घोषणा की। हुसैन ने कहा कि आप पीएसए के तहत गिरफ्तार हमारे विधायक मेहराज मलिक के साथ मजबूती से खड़ी है।

    वरिष्ठ अधिवक्ता निर्मल के कोतवाल के नेतृत्व में एक मजबूत कानूनी टीम एडवोकेट मुजफ्फर खान, एडवोकेट शेख शकील अहमद और एडवोकेट अप्पू सिंह, अरविंद बंद्राल, जोगिंदर सिंह ठाकुर, गौरव सारंगल, संदीप शर्मा, असीम हाशमी और एम तारिक मुगल गिरफ्तारी को चुनौती देगी।