Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईरान से वापस घर लौटे अनंतनाग के छात्र ने विदेश मंत्रालय का जताया आभार, कहा- हर कदम पर भारतीय अधिकारियों ने दिया साथ

    Updated: Sun, 22 Jun 2025 02:46 PM (IST)

    अनंतनाग के एमबीबीएस छात्र तमहीद अल-इस्लाम उन 110 भारतीय छात्रों में शामिल थे, जिन्हें बढ़ते क्षेत्रीय तनाव के कारण ईरान से सुरक्षित निकाला ...और पढ़ें

    Hero Image

    ईरान से घर वापस लौटे अनंतनाग के छात्र ने विदेश मंत्रालय का आभार जताया है।

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर। अनंतनाग के एमबीबीएस अंतिम वर्ष के छात्र तमहीद अल-इस्लाम उन 110 भारतीय छात्रों में शामिल थे, जिन्हें दो दिन पहले बढ़ते क्षेत्रीय तनाव के बीच ईरान से सुरक्षित निकाला गया था।

    उनमें अधिकतर छात्र कश्मीर के थे, जो ईरान के एक विश्वविद्यालय में चिकित्सा की पढ़ाई कर रहे थे। गत गुरुवार को दिल्ली के बाद शुक्रवार को घर पहुंचे तमहीद ने उन भयावह घटनाक्रम को याद किया, जिसके चलते उन्हें निकाला गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमहीद ने कहा, 16 जून को हमें तेहरान में भारतीय दूतावास से एक कॉल आया जिसमें सूचित किया गया कि हमें तुरंत आर्मेनिया जाना होगा। हमने केवल जरूरी सामान पैक किया। हमें सीमा तक ले जाने के लिए बसों का इंतजाम किया गया।

    छात्रों को भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने अर्मेनियाई सीमा तक पहुंचाया, जहां उनका स्वागत दूतावास के कर्मचारियों और अर्मेनियाई पुलिस ने किया। तमहीद ने कहा, हमने पूरे समय खुद को सुरक्षित महसूस किया। भारत सरकार और विदेश मंत्रालय ने हर कदम पर हमारा साथ दिया।

    तमहीद ने ईरान की स्थिति को अनिश्चित बताया। छात्र ने बताया कि कुछ दिन ऐसे भी रहे जब सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन फिर तनाव बढ़ गया। दूतावास ने तुरंत कार्रवाई की। निकासी की प्रक्रिया तेज कर दी गई और हमें सुरक्षित वापस लाया गया। तमहीद ने अधिकारियों का आभार जताया।