Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    EXCLUSIVE: तब्बू का खुलासाः चांदनी बार के लिए पहली बार गई थी बार

    By Vikas JangraEdited By:
    Updated: Fri, 29 Jun 2018 11:54 PM (IST)

    'मैं अपना चेहरा ढंक कर वहां पर गई थी। वहां पर काफी अंधेरा था। वहां पर कुछ ही डांसर थीं और माहौल सिगरेट के धुएं से भरा हुआ था।' ...और पढ़ें

    Hero Image
    EXCLUSIVE: तब्बू का खुलासाः चांदनी बार के लिए पहली बार गई थी बार

    style="text-align: left;">नई दिल्ली [जेएनएन]। फिल्‍म ‘चांदनी बार’ की शूटिंग से पहले निर्देशक मधुर भंडारकर मुझे एक घंटे के लिए बियर बार लेकर गए थे। मैं अपना चेहरा ढंक कर वहां पर गई थी। वहां पर काफी अंधेरा था। वहां पर कुछ ही डांसर थीं और माहौल सिगरेट के धुएं से भरा हुआ था। मैं वहां ज्यादा समय तक नहीं बैठ पाई थी। उससे पहले मैं कभी भी बियर बार नहीं गई थी। तब्बू ने यह रहस्‍योद्घाटन नौवें जागरण फिल्‍म फेस्टिवल के दौरान आयोजित एक परिचर्चा में हिस्सा लेने के दौरान किया।

    तब्बू के साथ हुई इस विशेष परिचर्चा का संचालन जागरण फिल्‍म फेस्टिवल के डायरेक्‍टर मयंक शेखर ने किया। इस मौके पर तब्‍बू ने गुलजार, एमएफ हुसैन और विशाल भारद्वाज के साथ अपने अनुभवों को भी साझा किया। विशाल भारद्वाज निर्देशित ‘मकबूल’ की शूटिंग पूरी करने के बाद तब्‍बू ने एक साल का ब्रेक लिया था।

    तब्‍बू ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि मैं बीस साल से लगातार फिल्मों में काम कर रही थी। उस दौरान मैंने फिल्‍म निर्माताओं को बताना शुरु कर दिया था कि शूटिंग पूरी होने के बाद मैं एक साल का ब्रेक लूंगी। मैंने नई फिल्‍मों को साइन करना बंद कर दिया था। इस ब्रेक से पहले आखिरी फिल्‍म मकबूल थी, जिसकी शूटिंग मैंने की थी और ये संयोग था कि मकबूल की शूटिंग सबसे बाद में हुई थी। इसमें मेरा किरदार बहुत डार्क था, इसलिए कुछ लोगों को लगा कि शायद मैंने उस किरदार से बाहर आने के लिए ब्रेक लिया था, लेकिन ऐसा नहीं था। मकबूल के उस किरदार ने मुझे बहुत प्रभावित जरुर किया था। मैंने इससे पहले कभी सोचा नहीं था कि एक्टिंग में उस प्रकार के अनुभव होगा। मैं पहली बार विशाल के साथ काम कर रही थी।


    गुलजार के साथ तब्बू ने पहली बार माचिस फिल्म में काम किया था। गुलजार के साथ हुए अनुभव को बांटते हुए तब्बू ने बताया कि गुलजार साहब अपने काम में किसी तरह का दखल पसंद नहीं करते। चित्रकार और फिल्मकार के तौर पर मकबूल फिदा हुसैन के साथ अनुभवों को लेकर तब्बू ने कहा वे जहां भी शूटिंग के लिए ले जाते थे, तो अलग अलग जगहों पर अलग अलग किस्म के खाने के लिए ले जाते थे।

    हुसैन की फिल्म नेमसेक में तब्‍बू ने बंगाली महिला का किरदार निभाया है। शायद इसीलिए एक दर्शक ने उनसे बांग्‍ला में सवाल भी किया। उसका उत्‍तर तब्‍बू ने बांग्‍ला में दिया, जिसे सुनकर हर कोई मुस्करा दिया और हाल तालियों से गूंज उठा। 

    जागरण फेस्टिवल में इस बार रेट्रोस्‍पेक्‍ट्रम के तहत तब्‍बू की नेमसेक, चांदनी बार और इरुवर (तमिल) फिल्‍में दिल्ली में दिखाई जा रही हैं। बाकी केंद्रों पर भी तब्बू की फिल्मों के शोज आयोजित होंगे।   

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें