Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sambalpur Crime: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, घर में घुसकर भी जबरन बनाए संबंध, आरोपित गिरफ्तार

    By Rajesh SahuEdited By: Yashodhan Sharma
    Updated: Wed, 01 Feb 2023 05:03 PM (IST)

    Sambalpur संबलपुर जिले के रेढ़ाखोल थाना इलाके की एक युवती के साथ कथित रुप से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक ने पहले पीड़िता को प्रेम जाल में फंसाया फिर विवाह के झूठे सपने दिखाकर उसका शारीरिक शोषण किया।

    Hero Image
    संबलपुर में युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया

    संबलपुर, संवाद सूत्र। ओड़िशा के संबलपुर जिले के रेढ़ाखोल थाना इलाके की एक युवती के साथ कथित रुप से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक ने पहले पीड़िता को प्रेम जाल में फंसाया फिर विवाह के झूठे सपने दिखाकर उसका शारीरिक शोषण किया। युवती ने जब युवक से शादी की बात कही तो वह टालमटोल करने लगा। फिलहाल आरोपित को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर मंगलवार के दिन न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जबरन घर में घुसकर किया दुष्कर्म

    मिली सूचना के मुताबिक पकड़े गए युवक की पहचान चरण कंअर के रूप में हुई है। आरोप है कि युवती के मना करने के बाद भी चरण सोमवार की रात उसके घर में घुसा था और युवती से जबरन दुष्कर्म किया था। मंगलवार के दिन युवती के परिवार वालों की ओर से पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपित चरण को हिरासत में ले लिया, जिसके बाद उससे पूछताछ करने समेत रेढ़ाखोल अस्पताल में उसकी और पीड़ित युवती की डॉक्टरी जांच करवाई। इसके बाद आरोपित युवक चरण के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।

    क्या है पूरा मामला

    पुलिस के अनुसार, आरोपित युवक चरण कंअर रेढ़ाखोल थाना अंतर्गत त्रिबनपुर गांव का है। वह विवाह करने का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण करता रहा। युवती जब भी उससे विवाह की बात करती तो वह टालमटोल करने लगता था। इसे लेकर युवती उससे परेशान थी।

    आरोप है कि सोमवार की रात चरण उस युवती के घर में घुसा और उसके मना करने के बावजूद दुष्कर्म किया। इसका पता जब युवती के परिवार के लोगों को चला तब मंगलवार के दिन आरोपित चरण के खिलाफ रेढ़ाखोल थाने में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।